लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा जिले में अपना किला और मजबूत करने और मिशन-2024 के दृष्टिगत‌ बुधवार 14 फरवरी को विधानसभा मल्हनी में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें विपक्षी दलों के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की संस्तुति के बाद जिला भाजपा कार्यालय पर सपा बसपा और कांग्रेस के लगभग 200 लोग भाजपा में शामिल हुये। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने बताया कि सदस्य्ता ग्रहण करने वालों मे जिला पंचायत सदस्य, पूर्व नगर पंचायत सदस्य, प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीएस सदस्य शामिल हुये। शामिल होने वालों मे अंकुश यादव राजेश कुमार पाण्डेय काशीनाथ सेठ अनिल कुमार चौरसिया श्रीमती नीतू सिंह लाल साहब तिवारी स्वमप्रकाश तिवारी दीनानाथ तिवारी अशोक सिंह अरविन्द सिंह अतुल यादव रजनीश सिंह संदीप कन्नौजिया संजय सिंह साहब लाल यादव जयनेन्द्र सिंह प्रशान्त गौरव सिंह चन्द्रभूषण गौरव सिंह सुनील गुप्ता धीतेष्ट यादव भैयालाल जायसवाल सूर्यबली यादव राजबली यादव प्रतीक सिंह रामआसरे गौतम ऋषिकेश यादव विनोद यादव श्रीमती नेहा सिंह, प्रवीण सिंह मनोज मिश्रा विनोद शर्मा कुमार नट शिवम शर्मा आकाश मौर्य प्रेमप्रकाश, भारती भोले सिंह आलोक मौर्य अजय यादव शिव कुमार विश्वकर्मा पंकज निषाद प्रवीण मिश्रा देवेन्द्र उपाध्याय धीरज गुप्ता रुद्रेश पाठक अरविन्द यादव भोला यादव विकास यादव धर्मवीर सिंह पारसनाथ हरिजन इन्द्रसेन सिंह उमेश सिंह अरविन्द सिंह जितेन्द्र सिंह संजय सिंह जिलेदार गौतम बबलू पासी विकास सिंह लाल बहादुर गौतम टोनी सिंह विनोद सिंह धर्मेन्द्र सिंह आदि थे। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय संतोष सिंह जिला मंत्री प्रमोद यादव राजू दादा विधानसभा संयोजक प्रबुद्ध दुबे विस्तारक कृष्णा माधव् मंडल अध्यक्ष गण नरेंद्र  विश्वकर्मा शैलेश सिंह भूपेश सिंह अजय मिश्रा दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत, गांधी स्मारक पी.जी.कॉलेज समोधपुर में अयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह 'रानू ने कहा कि 'स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक शिक्षा और कनेक्टिविटी के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करना था, जिससे तकनीकी शिक्षा में छात्र दक्ष होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष कर रहे प्राचार्य प्रो0 रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार के डिजिटल साक्षरता और युवाओं के बीच तकनीकी पहुंच बढ़ाने के संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है। कार्यक्रम का संचालन डिजीशक्ति पोर्टल के नोडल अधिकारी, विष्णुकांत त्रिपाठी ने किया और बसंत पंचमी की बधाईयां देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत विद्यादायिनी मां सरस्वती की वंदना के साथ की। तत्पश्चात कार्यक्रम के वितरण चरण में चयनित एवं सत्यापित विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए । उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल शिक्षा में तकनीक के महत्व को इंगित करती है और साथ ही साथ सरकार के डिजिटल अंतर को घटाने और युवाओं को आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित करने के संकल्प का प्रतिनिधित्व करती है। गांधी स्मारक पी.जी. कॉलेज समोधपुर में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम ग्रामीणांचल के छात्रों के लिए एक आशा की किरण है तथा सरकार के युवा सशक्तिकरण और समावेशी विकास के प्रति अटल समर्पण का प्रमाण है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आचार्य प्रो.अरविंद सिंह, प्रो. राकेश कुमार यादव, प्रो. लक्ष्मण सिंह, डॉ. अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ. नीलमणि सिंह, डॉ. लालमणि प्रजापति, डॉ. आलोक प्रताप सिंह 'विसेन', डॉ पंकज सिंह, डॉ. अविनाश वर्मा, डॉ. वंदना तिवारी, डॉ. नीलू सिंह, श्री जितेंद्र सिंह, श्री विकास कुमार यादव, श्रीमती नीलम सिंह, श्री जितेंद्र कुमार, श्री सत्यप्रकाश सिंह, डॉ. संदीप कुमार सिंह, श्री बिंद प्रताप सिंह एवं श्री अखिलेश सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही साथ महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन डॉ. अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि, उपस्थित विद्वतजनों एवं सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में दूध बेचकर बिना मां बाप का बेटा चार बार नेट और जेआरएफ की परीक्षा में सफलता पाने के बाद नागपुर एम्स की परीक्षा में पहले रैंक पर सफल हुआ।जिसके पीछे संघर्षों भरा जीवन है। बता दें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकुङीपुर गांव का साधारण कृषक परिवार से विनोद यादव रहे। दुर्भाग्य बस बचपन में माता-पिता का निधन हो गया। आर्थिक कठिनाइयों के कारण व पूर्वांचल विश्वविद्यालय की छात्रावास में दूध बेचकर गुजारा करने लगे। इस दौरान व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग के प्रो0 विक्रम देव आचार्य से विनोद की मुलाकात हुई। इनके जरिए इनके शिष्य पंकज त्रिपाठी से विनोद का संपर्क हुआ और पंकज त्रिपाठी ने विनोद की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें अपने गृह जनपद आजमगढ़ ले जाकर हाई स्कूल इंटर की पढाई पूरी कराई । राज कॉलेज से स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी करने के बाद विनोद ने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार से योग की शिक्षा प्राप्त की। विनोद चार बार नेट और जेआरएफ में सफलता मिली। इसके बाद नागपुर एम्स की परीक्षा मे प्रथम रैक में पास किया और नागपुर एम्स मे विनोद का चयन हो गया। इनके सफलता पर प्रो0 विक्रम देव आचार्य व भाई सुदर्शन यादव से लोगों ने मिलकर बधाई दी। विनोद यादव ने कहा कि सफलता हासिल करने की लक्ष्य निर्धारण करना होता है तभी किसी मुकाम पर सफलता पाई जा सकती है।

हमारा धर्म हमें सिखाता है जो हमारे साथ है उसके साथ हमे खड़ा होना है- दानिश आज़ाद मंत्री राज्यमंत्री ने बासठ लाभार्थियों को वितरित किया आवास की चाभी खेतासराय(जौनपुर) विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में मंगलवार की दोपहर अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार दानिश आज़ाद ने पीएम आवास योजना के बासठ लाभर्तियों को आवास की चाभी वितरित किया। अपने तय कार्यक्रम के तहत दोपहर पहुंचे अल्पसंख्यक मंत्री, बतौर मुख्य अतिथि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा धर्म ये सिखाता है जो हमारे साथ खड़ा है हमे उसके साथ खड़ा होना होगा प्रदेश की योगी सरकार अल्पसंख्यकों की आधारभूत सुधाओं के लिए ठोस कार्य कर रही है उनके विकास के लिए तत्पर है अल्पसंख्यक समाज की शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है अल्पसंख्यको के सर्वांगीण विकास के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विजय सिंह विद्यर्थी ने किया संचालन कमलाकांत मौर्य ने किया।कार्यक्रम से पूर्व ब्लाक के कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों ने मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर व मालाओं से स्वागत जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर बीजेपी अल्पसंख्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैदर अब्बास, उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह,एडीओ पंचायत रमेश यादव, ग्राम प्रधान कृपाशंकर राजभर,बाबर सिद्दीकी,मन्नू नेता उमेश यादव सचिव उमेश यादव,मीना रानी, सेराज अहमद,मो0 अफ़ज़ल,रिंकू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया

कन्यादान महादान -रमेश सिंह मशहूर भोजपुरी स्टार पवन सिंह सहित दिग्गज कलाकार बिखरेंगे जलवा 501 दिव्यांगों को दी जाएगी ट्राई साइकिल ,शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे 701 जोड़े शाहगंज। रामलीला मैदान में 17,18 फरवरी को आयोजित होने वाले शाहगंज महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को विधायक रमेश सिंह ने डाक बंगले में अधिकारियों- कर्मचारियों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को उन्होंने बताया कि शाहगंज महोत्सव भव्य ,ऐतिहासिक और अयोध्या की तर्ज पर आयोजित होगा।उन्होंने कहा कि कन्यादान सबसे बड़ा दान है।इससे बढ़कर दूसरा कोई दान दुनिया में नहीं हो सकता। क्षेत्र की बहन -बेटियों का कन्यादान करने का अवसर हमारे लिए ही नहीं बल्कि समस्त क्षेत्र वासियों के लिए सौभाग्य का विषय है।विधायक ने बताया कि संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मशहूर भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह, अनुपमा यादव,डिंपल सिंह व आस्था सिंह आदि कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुति से जलवा बिखरेंगे।श्री सिंह ने कहा कि 501 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और मोटराइज्ड साइकिल एवं अन्य उपकरण वितरित किए जाएंगे ।आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 701 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अलावा जनपद के लोगों से भी कार्यक्रम में शामिल होकर सकुशल संपन्न कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ,निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद, अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल सहित पूरे मंत्रिमंडल को आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम में उपद्रवी,असामाजिक अथवा अराजक तत्वों का प्रवेश न हो, शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।

द्वेष भावना से किया जा रहा नगर पंचायत में कार्य जौनपुर। केराकत नगर पंचायत के सुन्दरी करण के लिए बिजली का खंभे सड़क के किनारे नाली से सटा कर सारे खंभे एक लाइन में लगे हैं जो सही है लेकिन एल आई सी के ठीक सामने जहां वाराणसी के लिए बस खड़ी होती है। वहाँ पर सड़क के किनारे बिजली के खंभे गाडकर रोडबेज की गाडी यहाँ न खड़ी हो। जब ठीके दार से पुछा गया तो ठेकेदार ने कहा कि नगर पंचायत नेअलग से मसीन मँगा कर बिजली के खंभे को लाइन से हटाकर जौनपुर गाजीपुर मेन रोड सड़क के किनारे गाडने की सादिस की है। केराकत में रोडबेज बस सेवा समाप्त हो जाय ऐसी सादिस के साथ सड़क के किनारे बिजली का खंभे गाड़े गये हैं।

जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर नर्सिंग होम चलाने के लिए कर रही मरीजों का शोषण जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय में इस समय भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। इस अस्पताल में कार्यरत कुछ चिकित्सकों द्वारा नगर के अलग-अलग स्थानों पर अपना नर्सिंग होम चलाने के लिए इस अस्पताल में नौकरी कर रहे हैं। जिला महिला अस्पताल में भी इन चिकित्सकों द्वारा अगर किसी मरीज का ऑपरेशन किया जा रहा है तो उसका शुल्क 3000 निर्धारित कर दिया गया है। नॉर्मल डिलीवरी के बारे में कहा जाता है कि यहां स्टाफ नर्स और डॉक्टर जब तक उनको कुछ सुविधा शुल्क मिल नहीं जाता तब तक वह मरीज के साथ तरह-तरह की आना-कानी करती रहती हैं। इतना ही नहीं जांच और अल्ट्रासाउंड की सारी व्यवस्था इस अस्पताल में सरकार ने मुहैया करवाया है। इसके बाद भी इन चिकित्सकों द्वारा कमीशन खोरी के चक्कर में बाहर से जांच और अल्ट्रासाउंड खुलेआम कराया जा रहा है। बाहर से अल्ट्रासाउंड और जांच में लंबे कमीशन कमाने के चक्कर में यह डॉक्टर मरीज का खुलेआम शोषण कर रही हैं। इस अस्पताल में नियुक्त कई डॉक्टर सुर्खियों में हैं जिसमें से एक डॉक्टर शहरी इलाके में स्थ्ति में हैं तो दूसरी पचहटिया में अपना नर्सिंग होम इसी सरकारी अस्पताल के बदौलत चलाया जा रहा है। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल छोड़कर अक्सर यह अपने नर्सिंग होम में मौजूद मिलती हैं। मामला फसने पर स्टाफ नर्सों को यह डॉक्टर अपने यहां मरीज को भेजने पर कमीशन देती है। डॉ के नर्सिंग होम में मरीज भेजने के लिए उसे खतरे में बताकर बीएचयू वाराणसी भेजने की धमकी देती हैं। बाद में अच्छा नर्सिंग होम बताकर वहां भेज दिया जाता है। फिलहाल अस्पताल में नियुक्त चिकित्सकों द्वारा मरीज का शोषण खुलेआम किया जा रहा है। आश्चर्यजनक बात क्या है कि जो जनता लंबी लाइन लगाकर जिस नेता को लोकसभा से लेकर विधानसभा तक सांसद और विधायक बनने का मौका देते हैं वह भी इन मरीजों को कोई सुविधा नहीं देते हैं। जबकि जनता इन्हें अपना नेता बनाने के लिए कड़ी धूप हो या बरसात हो वह मतदान करने के लिए मतदान स्थल तक जरूर जाते हैं। चुनाव जीतने के बाद यह नेता सिर्फ चुनाव आने पर ही जनता का सुख दुख जानने के लिए उनके घर से लेकर बाहर तक लग जाते हैं और जैसे ही यह नेता चुनाव जीत जाते हैं तो वही कहावत चरितार्थ होती है कि यह ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सर से सींघ गायब होती है। फिलहाल यहां का जनप्रतिनिधि समाज सेवक सभी चुप्पी साधे हुए हैं। इस अस्पताल के डॉक्टर खुलेआम मरीजों का शोषण करने में

अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) को एक और अवार्ड से सम्मानित किया गया 18 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति अवश्य करे रक्तदान: जाकिर हुसैन आज़मगढ़, 14 फरवरी (संवाददाता) मरीजों को धर्म और जाति से ऊपर उठकर निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल-फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) को आज अल-फारूक पब्लिक स्कूल में आयोजित एक भव्य समारोह में अवार्ड से सम्मानित किया गया। आजमगढ़ के मोहज़पुर स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान अल् फारूक पब्लिक स्कूल ने अल-फलाह फाउंडेशन की सामाजिक सेवाओं को देखते हुए उसे आवा र्डसे सम्मानित किया। इस अवसर पर अल-फलाह फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर हुसैन के साथ अल-फलाह फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे।जिसमें नोमान शेख संजरी, नसीब यजदानी। डॉ. जीशान, अली कादर आजमी, मोहम्मद जैश, अक्सिम स्कुरुरी, रेहान आजमी और मोहम्मद नसीम आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर संगठन के संस्थापक और अध्यक्ष जाकिर हुसैन और अल फारूक पब्लिक स्कूल, अल फलाह फाउंडेशन की सेवाओं के लिए। प्रबंधक डॉ. जीशान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अल फलाह फाउंडेशन आज़मगढ़ जिले की बंजारा बस्तियों, विशेषकर नट बस्ती में शिक्षा और रक्तदान के लिए जाना जाता है। अपनी स्थापना के बाद से, संगठन ने 640 मरीजों को रक्त मोह्य्या कराया है।इसके अलावा नट बस्ती में संस्था की ओर से एक स्कूल भी चलाया जा रहा है. इस मौके पर अल फलाह फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर हुसैन ने यूएनए न्यूज को इंटरव्यू देते हुए कहा कि हर 18 साल का व्यक्ति रक्तदान करना चाहिए।उन्होंने देश के लोगों से नट समाज की शिक्षा पर काम करने का भी आग्रह किया। आयोजित कार्यक्रम में मौलाना ताहिर मदनी, डॉ. शमीम, प्रोफेसर खालिद आजमी, उमीर सिद्दीकी नदवी, नुमान संजरी, नसीब यजदानी, अली कादर आजमी, डॉ. अबुल कलाम, अलीम संजरी, जैश, तलहा, आरिफ इस्लाही, रेहान फलाही,आमिर संजरी, अक्सिम स्कूरी, जावेद एडवोकेट, मुहम्मद शाहबाज समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।

विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के पतहना में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नवनिर्मित वित्तीय वर्ष सहज जन सेवा केंद्र विकासखंड करंजाकला में बनकर अपनी राह देख रहा अभी तक कोई देखने तक नहीं गया आपको बताने की सहज जन सेवा केंद्र पर जाने से गांव के लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा यहां पर खतौनी ऑनलाइन फॉर्म खसरा मित्र जन्म प्रमाण पत्र सब बनाया जा सकता लेकिन सहजन सेवा केंद्र अपनी राह देख रहा है और इसमें ताला लगा दिया कोई अधिकारी देखने तक नहीं गया कि शहर जन सेवा केंद्र अपनी रहा देख रहा

विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के कोटवार गांव में 3 वर्षों से सामुदायिक शौचालय बंद कर ताला लगा दिया गया है इससे आसपास के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा लोगों का कहना है कि सामुदायिक शौचालय बनने से लोगों को बाहर सोच करने नहीं जाना पड़ेगा लेकिन सामुदायिक शौचालय बनाकर तैयार होने के बाद भी अपनी रहा देख रहा है आसपास को लोगों को मजबूरन खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ा है एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत की बात करती है तो वही बैठे आल्हा अधिकारी उन बातों को नजर अंदाज कर रहे हैं अभी तक कोई शुद्ध लेने वाला नहीं पहुंचा।