*न्यूइयर पर AAP पार्टी के नेता समाजसेवी अतुल तिवारी ने "वृद्ध आश्रम" में दान किए जरूरी दवाइयां* जौनपुर – 1 जनवरी 2024 को नए साल के उपलक्ष में नेक कार्य करते हुए जनपद के शंकर मंडी के पास स्थित वृद्धआश्रम में निवास कर रहे माता–पिता समान बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी, समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) द्वारा सर्दी–खांसी, गैस, बदन दर्द इत्यादि सीजनल बीमारियों कि कुछ जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई और शाम के नाश्ते घुघरी व चाय का भी प्रबंध किया गया। आम आदमी पार्टी के नेता व समाजसेवी अतुल तिवारी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व समाजसेवी अतुल तिवारी वह उनके मित्रों द्वारा वृद्ध आश्रम में सभी बुजुर्गों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया था इसके पश्चात उन्हें वहां के रखरखाव करने वाले रवि चौबे द्वारा यह पता चला कि मौसम में बदलाव होने और बढ़ती ठंड के कारण वर्तमान समय में सर्दी–खांसी, बुखार, गैस इत्यादि जनरल बीमारियां बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिल रही है जिसके पश्चात समाजसेवी अतुल तिवारी ने यह आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही कुछ जरूरी आवश्यक जेनेरिक दवाएं आश्रम में उपलब्ध कराएंगे जिसके पश्चात वह नए साल के उपलक्ष में नेक कार्य करते हुए जरुरी दवाइयां वृद्ध आश्रम में दान दिए । समाजसेवी अतुल तिवारी ने यह भी कहा कि ऐसे समाजसेवा करके उन्हें खुशी मिलती है और यह प्रेरणा उन्हें उनके माता-पिता व परिवार द्वारा मिली है। उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए यूट्यूबर एक्टर के.के जौनपुरिया, आप पार्टी के जिला सचिव विद्याधर मिश्र, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बंटी अग्रहरि, सुमित तिवारी, आर्यन टेक्निकल, रुद्र तिवारी इत्यादि समाजसेवी लोग मौजूद रहे।