Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कच्ची शराब बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार फतेहपुर खागा। आबकारी निरीक्षक निधि सिंह व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह नई बाजार में छापेमारी की। टीम ने बड़ी मात्रा में लहन नष्ट करते हुए नई बाजार मोहल्ला निवासी उमलेश देवी पत्नी स्व नरेश व सोनिया पत्नी स्व पिस्सू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गई।
युपी फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत ठिठौरा, दुगरेई, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत हसऊपुर, नरौली बुजुर्ग, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत गाजीपुर खुर्द, कुंधन, ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत पमरौली, सोनवर्षा, ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत आलमपुर गेरिया, डेंडासाई, ब्लॉक मलवा के ग्राम भाऊपुर, शिवराजपुर, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत-केवई, खुरमाबाद, ब्लॉक हसवा बहरामपुर, टीकर में किया गया। जिसमें कैम्प व प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूक किया गया। प्रचार वाहन (एलईडी वैन) के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकसित भारत से संबंधित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकों ने उत्साह के साथ देखा व सुना। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से संवाद किया। ब्लॉक मलवां के ग्राम पंचायत शिवराजपुर, भाऊपुर में विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत खुर्माबाद विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत डेंडासाई में एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत गाजीपुर खुर्द में एमएलसी अविनाश सिंह चौहान एवं पूर्व राज्यमंत्री मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत कूंधन में पूर्व राज्यमंत्री मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत नरौली बुजुर्ग में पूर्व विधायक विक्रम सिंह, ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत पमरौली, सोनवर्षा में पूर्व विधायक करन सिंह पटेल, ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत आलमपुर गेरिया में ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान, ब्लॉक भिटौरा के ग्राम पंचायत हसऊपुर में मंडल संयोजक भाजपा श्रीकान्त अवस्थी ने प्रतिभाग किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। परिषदीय विद्यालयों की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जनप्रतिनिधियों ने केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही संचालित योजनाओं के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित खंड विकास अधिकारी ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव मेरी कहानी मेरी जुबानी साझा किया। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया गया। योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, एनआरएलएम विभाग, बैंक संबंधी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से संबंधित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर भागेदारी की।
उद्घाटन मैच में कानपुर ने खखरेरू को 8 विकेट से हराया -किशनपुर प्रीमियर लीग 5 का कानपुर और खखरेरू के बीच मैच किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर के नागा बाबा क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे केपिएल सीजन 5 का पहला मैच कानपुर और फतेहपुर जनपद के खखरेरू के बीच खेला गया उद्घाटन मैच की शुरुवात दोपहर एक बजे से हुई कार्यक्रम की शुरुवात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने फीता काट के की विजयपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी , फतेहपुर क्षात्रा संघ के पूर्व अध्यक्ष अम्बुज शुक्ला सहित क्षेत्र के प्रधानों की मौजूदगी में खखरेरू और कानपुर के बीच मैच खेला गया टास जीत के पहले बल्लेबाजी करने उतरी खखरेरू की टीम बहुत अच्छा नही कर पाई अमित और सबलू दूसरे ही ओवर में जीरो में आउट हो गए दूसरे और तीसरे नंबर पर फैयाज और इस्तिखार भी कुछ खास नही कर पाए विनय की अर्ध शतकीय पारी की बदौलत खखरेरू टीम का स्कोर निर्धारित 16 ओवरों में 145 रन पहुंचा । जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर इलेवन के बल्लेबाजों ने जोरदार शुरुवात करते हुए ओपनर विशाल ने 100 रन नाबाद बनाए निलेश के आउट होने के बाद शिवम शर्मा ने 32 रनो नाबाद पारी खेली और कानपुर की टीम ने खखरेरू के दिए हुए लक्ष्य को दस ओवर में ही प्राप्त कर लिया मैन आफ द मैच कानपुर के विशाल रहे जिन्होंने 36 गेंद में 102 रन बनाए । आयोजन समिति के सदस्य अरविंद मिश्रा, शालू यादव, अनिल महादेव, पम्मू मिश्रा, अखिल मिश्रा, जय बहादुर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद आसिफ व्यवस्थाओं में लगे रहे।
पराली जलाने से मना करने पर किसान को पीटा फतेहपुर। खेत में रखी पराली जलाने से मना करने पर पिता पुत्र ने पडोसी को लाठी डंडो से मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की हैं। थरियाव थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी सूरज गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को गांव के शैलेन्द्र अपने पुत्र रीतू के साथ उसके खेत में जानवरो को खिलाने के लिए रखी पराली में आग लगाने लगे। विरोध किया तो गाली गलौज कर मारपीट की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।
*मोरम खदान शुरू होते ही खनन माफियाओं ने मचाई लूट.* हैवी बूम मशीनों से जमकर खदानों से हो रही है ओवरलोडिंग. मानकों को ताक पर रखकर एनजीटी के नियमों का किया जा रहा है उल्लंघन. ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टरों के जरिए घाट से हो रही है ओवरलोडिंग. ललौली थाना क्षेत्र के उरौली खंड संख्या सात का मामला. मोरम घाट से ओवरलोडिंग रोकने के जिला प्रशासन के सारे इंतजाम फेल. लाल सोने (मोरम) की लूट को लेकर हिस्सेदारी में चली थी गोलियां..
परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंक रहे हैं स्कूलों के प्रधानाचार्य जज्जर गाड़ियों में बच्चों को स्कूल लाया और घर छोड़ा जाता है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा फतेहपुर/गाजीपुर कस्बे में खुले कुछ स्कूलों में जो गाड़ियां लगी हुई है बच्चों को लाने और घर छोड़ने में परिवहन विभाग उन गाड़ियों को जांच नहीं कर रही है अधिकतर गाड़ी जज्जर चल रही है किसी का साइड पल्ला खराब है तो किसी का पीछे का जुगाड़ बनाकर बंद करते हैं।जहां तक की ओवरलोड भरकर बच्चों को लाया और छोड़ा जाता है स्कूल के वाहनों को अगर परिवहन विभाग जांच कर ले तो प्रधानाचार्य के ऊपर कारवाई हो सकती है। आखिरकार परिवहन विभाग कब तक आंखें बंद कर बैठी रहेगी। जज्जर गाड़ी और स्कूल का नाम बहुत जल्द वायरल
खदान में हिस्सेदारी को लेकर हुए बवाल में 32 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा . फतेहपुर । अढ़ावल 11 नंबर खदान में साझेदारों के बीच हिस्सेदारी को लेकर हुए बवाल में एक पक्ष के32 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। दिल्ली पश्चिमी रमेश नगर धारापुर साईं हाउस निवासी नवीन कुमार जायसवाल और बांदा के वीरेंद्र सिंह अढ़ावल मौरंग खदान संचालक हैं। इनके बीच खदान में हिस्सेदारी को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया था। विवाद के बाद नवीन कुमार की ओर से सगे भाई वीरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह और ललौली के पंकज सिंह, अनिल सिंह, अमन सिंह, बुद्धराज, अंकुल दुबे व 25 अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पट्टे की नोटरी स्टांप में लिखापढ़ी के तहत 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी दी गई थी। वह खदान का की देखरेख करने खंड पहुंचा था। जहां वीरेंद्र सिंह पक्ष ने उस पर फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की। वह किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला। घटना से वह दहशत में हैं। फायरिंग का वीडियो भी नवीन ने पुलिस को सौंपा है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।