Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

फतेहपुर। देश वैश्विक स्तर पर शिषरोन्मुख है। इसके पीछे भौतिक समृद्धि के साथ देश की आईटी सेक्टर का बज रहा डंका आईटी सेक्टर पर देश का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री ने किन किन कार्यक्रमों में सहभागिता की गई और कौन से विषय पर विशेष रूप से राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ कार्य किए जा रहे हैं की सभी जानकारी हमें नमो ऐप पर आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। यह बातें शनिवार को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने नमो ऐप अभियान को लेकर आयोजित कार्यशाला में कहा। जेल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यशाला श्री पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। विधायक कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता, राजेंद्र पटेल,जय कुमार सिंह,जैकी, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल, रणवेंन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, दिनेश बाजपेई, आशीष मिश्रा, प्रभुदत्त दीक्षित आदि रहे।

फतेहपुर विजयीपुर । दोआबा में अन्ना से परेशान किसानों को फसल बचाने के लिए खेतों में रात गुजारनी पड़ रही है। मुंशी प्रेमचंद की कहानी पूष की रात जैसे नजारे पूरे क्षेत्र में देखे जा सकते हैं। सर्द रातों में फसलों को बचाने की जद्दोजहद में लगे अन्नदाता कहानी का हल्कू बना हुआ है। शुक्रवार रात ऐसे ही एक हल्कू की सर्दी में मौत हो गई तो नाराज ग्रामीणों ने अन्ना पशुओं को एक हाते में बंद कर हंगामा काट दिया। थुरियानी मजरे रायपुर भसरौल के किसान बरमदीन निषाद (65) रोज खेतों की रखवाली करने के लिए जाते हैं। शुक्रवार को घर से खाना खाकर खेतों में चले गए थे। बताया जा रहा है कि अन्ना पशु बार-बार खेतों में घुस आ रहे थे जिनको भगाने के लिए किसान बरमदीन को खेत के चारों ओर भागना पड़ रहा था। इसी दौरान सर्दी लग जाने से किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों में रोष फैल गया। लोग इकह्वा हुए और अन्ना पशुओं को लाकर एक हाते में बंद कर दिया। साथ ही ग्रामीणों ने हंगामा काट, जनप्रतिनिधियों पर भड़ास निकाली। किसानो का आरोप है कि अन्ना पशुओं से क्षेत्र की जनता परेशान है, लेकिन जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। किशनपुर थाना प्रभारी जेपी शाही ने बताया हंगामे की सूचना नहीं मिली है। वहीं बीडीओ शकील अहमद ने बताया गाड़ी से लगातार अन्ना गोवंश को गोशाला पहुंचाया जा रहा है। बहुत जल्दी रायपुर भसरौल के गोवंश भी गोशाला पहुंचाए जाएंगे। हालांकि किसानों को अन्ना मवेशियों से राहत नहीं मिल रही।

युपी फतेहपुर।दोआबा की धमक अब यूएसए में भी दिखाई व सुनाई देगी। ओम वीर फाउंडेशन द्वारा समाज सुधार की दिशा में काम करने वालों का इंटरव्यू लेकर अमेरिका में दिखाया जाता है। इस बार दोआबा की शिक्षिका आसिया फारुकी को शामिल किया गया है। सत्यमेव जयते संयुक्त राज्य अमेरिका का सोशल फाउंडेशन है। जिसके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले भारतीयों का इंटरव्यू लेकर उनका जीवन वृत्त दिखाया जाता है। जिसके लिए इस बार प्राथमिक विद्यालय अस्ती में कार्यरत शिक्षिका आसिया फारूकी को चुना गया है। बीते दिनों राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजी जाने के बाद यूएसए की नजर में आने के बाद फाउंडेशन द्वारा उनका इंटरव्यू लिया गया था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को अमेरिका में बड़ी स्क्रीन पर प्रसारित किया जाएगा।

फतेहपुर। किसानों को पराली जलाने से अब निजात मिल सकेगी। अब पराली जलाने के बजाए किसान उसे बेच कर आय बढ़ा सकेंगे। दरअसल यूपी नेडा द्वारा सीबीजी (कम्प्रेस बॉयो गैस) प्लांट लगाने की कवायद शुरू कर दी है। प्लांट के संचालन से किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इसके लिए प्रशासन ने 16 एकड़ जमीन चिंह्नित कर कंपनी को उपलब्ध कराया है। गैस बनाने में होगा पराली का प्रयोग वर्तमान में पराली जलाने पर अन्नदाताओं के खिलाफ प्रदूषण फैलाए जाने के कारण कार्रवाई की जद में आ रहे है। लेकिन अब अन्नदाताओं को निजात मिल सकेगी। सीबीजी प्लांट में तैयार होने वाली गैस के लिए किसानों की पराली की खरीद की जाएगी, जिससे किसानों की आय बढ़ने के साथ ही उनके खिलाफ दर्ज होने वाले मुकदमें से भी निजात मिल सकेगी। प्रदूषण भी क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकेगी। प्रतिदिन पांच टन गैस का होगा उत्पादन सीबीजी प्लांट में एसीएनजी की भांति ही गैस का निर्माण किया जाएगा। जिसके पेट्रोल पंप को बेचे जाने की संभावनाएं जताई जा रही है। बताते है कि कंपनी को प्रति टन 75 लाख रुपये की सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्लांट में प्रतिदिन पांच टन गैस का उत्पादन होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके लिए सम्बंधित कंपनी को 16 एकड़ की भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। सीबीजी प्लांट लगवाए जाने के लिए लगभग सभी प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है। उपलब्ध कराई गई जमीन पर जल्द ही प्लांट बनवाए जाने का काम शुरू किए जाने की संभावना है। इसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिल सकेगा। -अनूप कुमार श्रीवास्तव, पीओ यूपी नेडा 16 रुपये प्रतिवर्ष देना होगा किराया सीबीजी प्लांट लगवाए जाने के लिए 16 एकड़ सरकारी जमीन को बिंदकी तहसील क्षेत्र के चांदपुर तृतीय में चिंहित किया गया है। जहां जल्द ही प्लांट लगवाए जाने का काम शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस सरकारी जमीन का प्रति एकड़ एक रुपये के हिसाब से सम्बंधित को 16 रुपये सालाना अदा करना होगा। बताते है कि प्लांट के लिए यदि जमीन कम पड़ती है तो उसे कंपनी को खरीदना होगा। कुलदीप जैन

युपी फतेहपुर,। धनराशि दोगुनी तीन गुना किए जाने के नाम पर कंपनियों द्वारा ठगी का शिकार हुए जमाकर्ताओं की शनिवार को पीड़ा फूट पड़ी। उन्होंने प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और पी़ड़ितों की जमा धनराशि का भुगतान कराए जाने की मांग की। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपतें हुए बताया कि ठगी पीड़ितों के आवेदन करने पर और आवेदकों का भुगतान करने के लिए भुगतान पटल की स्थापना नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते कि जिला विंडों व डाक से ठगी पीड़ितों से भुगतान के लिए आवेदन से लिए गए। लेकिन लाखों आवेदनों के सापेक्ष किसी भी आवेदन पर आज तक भुगतान नही किया गया। लेकिन सक्षम अधिकारी एवं सहायक सक्षम अधिकारी मनमाने तरीके से आवेदनों को लंबित रखते हुए कानून का उललंघन कर रहे हैं। जमाकर्ता आवेदक की जमाराशि का दो से तीन गुना भुगतान करने एवं ठगों को दंडित करने के लिए कठोर प्रावधान किये हैं जिनका पालन नहीं किया जा रहा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पीड़ितों के जमा धन का भुगतान किया जाएं। यहां मदन लाल आजाद, सूरजदीन विश्वकर्मा, मातादीन पाल, राकेश कुमार साहु, रामदेव सिंह आदि रहे। ठगी का शिकार हुए जमाकर्ताओं ने शनिवार को कलक्ट्रेट में एएसडीएम को ज्ञापन सौंप अपनी पीड़ा बयां की।

ग्रामीणों की परेशानियों के चलते विभाग के चीफ द्वारा रिपोर्ट शासन को प्रेषित कराई गई है, मार्ग निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस बार जल्द ही मार्ग का सुद्रढ़ीकरण कराए जाने को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। -विकास गुप्ता, विधायक अयाहशाह फतेहपुर, । ग्ाजीपुर-विजयीपुर मार्ग के चौड़ीकरण के बाद लंबे समय से मार्ग का सुद्रढ़ीकरण न होने से क्षेत्रीय लोगों को राहत नहीं मिल पा रही। इस मार्ग का अब तक स्टीमेट बनाने व बिगाड़ने तक सीमित रहने के चलते मार्ग का काम कराने को स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। बीते दिनों मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा शासन की चौखट तक पुन स्टीमेट भेजा जा चुका है। क्षेत्रीय विधायक ने पैरवी कर जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मींदे भी दिखाई देने लगी है। करीब दो साल पूर्व मार्ग का चौड़ीकरण का काम शुरू होने के चलते क्षेत्रीय लोगों में खासी खुशी दिखाई दे रही थी। लेकिन यह खुशी अधिक दिनों तक नहीं रह सकी, दरअसल मार्ग का महज चौड़ीकरण कराए जाने के बाद सुद्रढ़ीकरण न कराए जाने से मार्ग पर दौड़ने वाले वाहनों से उड़ने वाली धूल व हो चुके गड्ढो के कारण आवागमन बाधित होने के साथ ही करीब पांच सौ गांव के ग्रामीणों को धूल फांकनी पड़ रही थी। मार्ग का निर्माण के लिए सत्याग्रह के साथ ही होने वाले जलभराव में ग्रामीणों द्वारा धान की बुआई कर विरोध भी दर्ज कराया जा चुका है। सुद्रढ़ीकरण के लिए गंभीरता नहीं दिखाई जा सकी। बीते दिनों शासन की चौखट पर मामले के पहुंचने के बाद इसको स्वीकृति मिलने की उम्मींदो पर पानी फिरने के बाद मुख्य अभियंता द्वारा पुन मार्ग का निर्माण के लिए शासन को फाइल भेजी जा चुकी है। इस बार इसके पास होने की पूरी उम्मींदे दिखाई दे रही है।

फतेहपुर,। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन गुरुवार को तेलियानी ब्लॉक के आदमपुर, हसनापुर सानी, भिटौरा केआम्बी, करमचंद्रपुर सांडा, हथगाम के मऊपरा, ईरादतपुर धर्मगदपुर, बहुआ के शाह, सिमौर, धाता के बरैंचा, तेंदुआ, मलवा के चकमदा, डींघ, खजुहा के टिकारी मनोटी, डांडा, अमौली, और हसवा के टेकसारी बुजुर्ग, चककोर्रा सादात में हुआ। डांडा अमौली में जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, तेंदुआ में खागा विधायक कृष्णा पासवान, हसनापुर सानी में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल सहित कई भाजपा नेता और विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, एनआरएलएम विभाग, बैंक सम्बंधी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाए गए विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

फतेहपुर खखरेरू। क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांव की किशोरी से दुष्कर्म कर फरार चल रहे आरोपी लवलेश कुमार निवासी मकसूदनपुर मजरे कोट को प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव ने उसके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।