फतेहपुर मलवा, । तेलियानी ब्लाक के मेवली बुजुर्ग गांव में निर्माणाधीन आयुष अस्पताल में जमकर धांधली की जा रही है। बिंदकी विधायक के निरीक्षण के दौरान घटिया निर्माण कार्य की पोल खुल चुकी है। लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवई न होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार भी मामले को दबाने के प्रयास में जुटे हैं। जिसके कारण अब ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मेवली बुजुर्ग गांव में 50 बेड के आयुष अस्पताल का निर्माण जुलाई 2020 से शुरू हुआ था। दिसंबर 2023 तक कार्यदाई संस्था को भवन निर्माण करके देना था लेकिन संस्था की मनमानी के चलते अभी 70 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है। 739.35 करोड़ की लागत से बन रहे इस अस्पताल के भवन निर्माण में शुरू से अनियमितता बरती गई। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। हाल ही में 18 दिसंबर को निर्माण स्थल का विधायक जय कुमार जैकी ने औचक निरीक्षण किया खामियो पर फटकार लगाई थी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर 22 दिसंबर को विधायक फिर से निरीक्षण करने पहुंचे। घटिया निर्माणकी पोल खुलती चली गई। छज्जे में जरा सा धक्का देने पर भरभराकर नीचे गिर गया जिस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की बात कही थी। प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल कानपुर इकाई पवन कुमार ने बताया कि जांच कर कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।