छत से गिरकर युवक घायल फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र को के ग्राम चैधकियापुर में रविवार की सुबह छत से गिरकर 24 वर्षीय युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार चैधकियापुर गांव निवासी कालीचरन का पुत्र सुजीत कुमार आज सुबह छत पर किसी काम से गया था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पड़ा और घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।