पालेसर में फंसकर युवक हुआ घायल फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड नुरूलहुदा स्कूल के समीप स्थित पालेसर में धान की कुटाई करते समय युवक का हाथ मसीन में फसकर घायल हो गया। घायल अवस्था मे युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गाँव निवासी राम किशोर का 32 वर्षीय पुत्र राम मिलान सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ति रोड पर निवास करते हुए। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड रुलहूदा स्कूल के समीप स्थित मनोज गाँधी पालेसर में काम करता है। आज भी वह पालेसर में काम कर रहा था तभी धान की कुटाई करते समय उसका हाथ मसीन में फसकर घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।