युपी फतेहपुर धाता विकास खण्ड के अढौली में विद्युत ट्रान्सफार्मर करीब तीन सप्ताह से जला होने पर गांव अंधेरे में डूबा है जिससे स्वास्थ्य विभाग का सब सेन्टर ,आयुर्वेद अस्पताल सहित पेयजलापूर्ति बाधित है अढौली गांव में सड़क के किनारे लगा 63 के बी का ट्रान्सफार्मर करीब 20 दिनों से जला होने से गांव के लोगों का पीने के पानी का समरसेबुल नहीं चलने से पीने के पानी का संकट लोगों के सामने खड़ा है लोग दूर दूर हैंडपंप से पानी भरने के लिए जा रहे हैं गांव में बिजली न जाने से अंधेरे में रहने को मजबूर है मोबाइल चार्जिंग तक नहीं हो पा रही है गांव में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में बिजली न होने से महिलाओं की डिलेबरी आदि में परेशानी हो रही है गांव के प्रधान गुलशन सोनकर, रमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह,कृष्णबहादुर सिंह ,राम मिलन , रमेश सिंह,पंकज सिंह,भानुप्रताप सिंह आदि लोगों ने बताया बिजली न आने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है अवर अभियंता चन्द्रमा प्रसाद ने बताया इसके पहले बदला जा चुका था लेकिन पुनः जल गया है स्टीमेट बना कर भेजा गया है विभाग से जब ही मिल जाएगा जल्द ही बदल जाएगा।