फतेहपुर। युवा विकास समिति ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जिला अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं को सुधारने की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कि जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज मे दवा का न होना, डॉक्टरों द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने की सिफारिश करना, जिला अस्पताल मे दलालों का हावी होना। इन्ही समस्याओ के कारण पीड़ितों का इलाज नहीं हो रहा है।