फतेहपुर अमौली, क्षेत्र से कानपुर के लिए चलने वाली डग्गामार गाड़ियां सड़कों पर मौत का फर्राटा भर रहीं हैं। सोमवार शाम ऐसी ही एक डग्गामार वैन की चपेट में आने से सात साल के मासूम छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है। आरोपी चालक फरार है। चांदपुर के भिखनीपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह का पुत्र देवांश गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र है। सुबह स्कूल आया था। दिनभर स्कूल में हंसता खेलता पढ़ता रहा। शाम तीन बजे छुट्टी हुई। घर जाने के लिए स्कूल से बाहर से निकला तो जहानाबाद फतेहपुर रोड पर जोनिहा से अमौली की तरफ जा रही वैन ने देवांश को टक्कर मार दी। टक्कर से देवांश गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन अमौली सीएचसी लेकर पहुंचे जहां थोड़ी देर में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। चांदपुर एसएचओ बच्चे लाल ने बताया कि वैन को कब्जे में लिया गया है। वैन के कागज चेक कराए जा रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छह माह के मासूम को गोद में ले बिलख रही मांदेवांश की मां राधा देवी अपने छह माह के मासूम बेटे को गोद में लिए बडे बेटे के शव को सामने देख बिलख रही है। परिवार में देवांश की मौत से कोहराम मचा हुआ है। मृतक मासूम की बहन हिमांशी भी रो रोकर बेहाल है। मौजूद लोग राधा को ढाढस बंधाने में जुटे हैं।