फतेहपुर। यमुना की छोटी धारा बांध सड़क बनाने और जलक्षेत्र में खनन की जांच को खनन इंस्पेक्टर ने गढ़ीवा मझगवां खदान को खंगाला। विभाग ने छिछले पानी में सड़क बनाने और जलक्षेत्र में खनन से इनकार किया है। सूत्रों की दावा है कि खनन संचालन नियमों को दरकिनार कर खनन कर रहे हैं। खागा तहसील के गढ़ीवा मझगवां खदान में संचालकों ने छोटी धारा को बांध कर सड़क बना दी। उसी मार्ग का बीच में जलधारा के करीब पड़ने वाले मौरंग तक वाहनों को पहुंचा रहे थे। खनन अधिकारी के बताया कि जहां स़ड़क बनाया गया है वह छिछला इलाका हैं।