फतेहपुर बकेवर, । बकेवर क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव में पिछले कई दिनों से लगातार पीली मिट्टी के अवैध खनन होने के बावजूद प्रशासन मौन है। खनन माफिया के एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राला व डम्फर क्षेत्र के ईंट भट्टों में मिट्टी सप्लाई कर रहे हैं। बताते चलें कि पहाड़ीपुर में खनन की परमीशन जयराम, श्रीमती राम रानी, रामस्वरूप, शिव शंकर, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, शोभा व रेखा देवी के खेत की थी लेकिन माफिया ने खनन कल्लू, महावीर, पप्पू, गौरी शंकर, छोटे आदि के खेतों में होता रहा। किसानों के विरोध पर हल्का लेखपाल बृजेंद्र प्रताप सिंह पहाड़ीपुर गांव पहुंचे और शिकायतकर्ता किसान की जमीन की नाप की। पैमाइश पर क्षेत्रीय लेखपाल ने ने अवैध रूप से खनन किए जाने की पुष्टि की। खनन माफिया ने बदला तरीका किसान को पैसे का लालच दे कर विरोध करने वाले किसानों का मुंह बंद कर देते है। इसके लिए क्षेत्रीय दलालों को सक्रिय किया गया है। वहीं दूसरी तरफ राजस्व प्रशासन सवालों के घेरे में है। अगर किसान कल्लू के खेत से मिट्टी निकली गई तो कार्यवाही क्यों नही की गई? जबकि हल्का लेखपाल ने अवैध खनन पाए जाने पर एफआईआर करने की बात कही थी। क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी। अगर किसान मेरे पास आते हैं तो पीड़ित किसानों को ठेकेदार से मुआवजा भी दिलाया जायेगा और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। -अनिल कुमार यादव,एसडीएम बिंदकी