फतेहपुर विजयीपुर, । जमीन विवाद में दूसरे पक्ष ने किशोरी को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा है। किशनपुर थाना के गनही निवासी रामप्रतीत रैदास ने बताया पुत्री रिंकी रविवार दोपहर घर के सामने लकड़ी रख रही थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान पड़ोस के रहने वाले श्यामू, राजेंद्र, रामू व शिवदयाल ने पुराने जमीन विवाद में मौके पर पहुंचकर गाली गलौज शुरू कर दी। जिस पर रिंकी ने विरोध किया तो सभी आरोपी रिंकी के साथ मारपीट करने लगे किशोरी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन हम लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। परंतु आरोपियों ने रिंकी को पीट कर लहूलुहान कर फरार हो गए। किशनपुर थानाप्रभारी जेपी शाही ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी को इलाज के लिए भेजा गया है।