युपी फतेहपुर खागा, । पशुपालक शिकायत करते हैं कि दुधारू मवेशी ने सर्दियों में दूध कम दिया है। पशु चिकित्सा विशेषज्ञों ने ऐसे कई उपाय बताए हैं जिन्हें अपनाकर सर्दियों में पशुओं में दूध उत्पादन बढ़ सकता है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह बताते हैं कि सर्दियों में छायादार स्थान पर बांधने एवं सर्दी से बचाने के उपाय कर पशुओं का दूध बढ़ाया जा सकता है। अक्सर देखने में आता है कि सर्दियों में पशु पानी पीना कम कर देते हैं। माना जाता है कि एक लीटर दूध उत्पादन के लिए चार लीटर पानी की जरूरत होती है। इससे बचने के लिए सर्दियों में उन्हें बरसीम चारा खिलाना चाहिए। इस चारे में 80 फीसदी पानी होता है। 10 किलो बरसीम के चारे से आठ लीटर पानी की पूर्ति की जा सकती है। कोल्ड शॉक से बचने को ताजा पानी डॉ देवेन्द्र सिंह सलाह देते हैं कि सर्दी के मौसम में पशुओं को तालाब में नहलाने की बजाए हैण्डपंप के ताजे पानी में नहलाना चाहिए। इससे पशुओं को कोल्ड शाक होने की संभावना नहीं होगी। मवेशियों को हैण्डपंप का ताजा पानी ही पिलाना चाहिए। इन उपायों का प्रयोग करने से दुग्ध उत्पादन में भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।