युपी फतेहपुर जनपद के रामनगर कौहन मोरम खंड जो इंदौर प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड अरमेंद्रर सिंह स्वीकृत फॉर्म व तहसील खागा क्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत मौरंग खंड गढ़िवा मझगांवा जो मेसर्स टेसमस ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड विकासपुरी नई दिल्ली स्वीकृत खनन पट्टा जो बांदा जनपद के एक फाइनेंसर के द्वारा एनजीटी नियमों को ताक में रख हैवी वेट पोकलैंड मशीनों से दिन-रात खनन व खनिज वाहनों से उद्गम स्थल से ओवरलोड परिवहन करवा जिम्मेदार संचालकों द्वारा बेखौफ हो मनमानी रवैया से संचालित हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के आंखों में धूल झोंक जमकर खनन क्षेत्र में बरती जा रही अनियमितताएं *वही जिम्मेदार खनिज अधिकारी रंजन राज प्रवर्तन अधिकारी आरटीओ लक्ष्मीकांत का कहना है की लगातार मोरंग खंड क्षेत्र में जिला स्तरीय टीम गठित कर ओवरलोड वाहनों के संचालक पर अंकुश लगाया जा रहा है साथ ही बिना प्रपत्र ओवरलोड वाहनों पर सशक्ति आरोपित की जा रही हैं। जहां-जहां अनियमिता से कार्य की जाने की सूचना मिल रही है वहां पर छापेमारी कर जांच की जा रही हैं।