युपी फतेहपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस ने अभियान चलाते हुए वाहनों का चालान करने के साथ ही लोगों को जागरूक किया। यातायात पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग करने के दौरान दो वाहनों से 15 सौ रुपये शमन शुल्क वसूलने के साथ ही 64 वाहनों का चालान किया है। सीओ यातायात होरीलाल ने बताया कि बिना सीट बेल्ट व हेलमेट के वाहन संचालित करने वालों के साथ ही काली फिल्म वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।