युपी फतेहपुर बिंदकी। ललौली रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में रविवार प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लॉक इकाई खजुहा की बैठक में नगर व ब्लॉक इकाई का पुनर्गठन किया गया। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की खजुहा ब्लाक इकाई में पिछले 19 वर्षो से अध्यक्ष पद पर काबिज रवींद्र पटेल को निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। विकास दुबे को नगर अध्यक्ष के रूप में चुना गया। संरक्षक मण्डल में कुशलपाल, महामंत्री अनुभव दो दोबारा चुना गया, उपाध्यक्ष प्रभाकर, रमेश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय, कोषाध्यक्ष योगेश, सहमंत्री भगवती, मीडिया प्रभारी रमाकांत, संगठन मंत्री मुकेश, सचिव मयंक, प्रचारमंत्री सुनील, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री कुसुम, उपाध्यक्ष सबीना बेगम को बनाया गया।