युपी फतेहपुर सहकारिता विभाग फतेहपुर एवं मुन्ना बीज भंडार रक्षपालपुर के सौजन्य से ग्राम सभा रक्षपालपुर एवं ग्राम सभा दरियामऊ, आलमपुर गेरिया में इफको नैनो उर्वरक जागरूकता कार्यक्रम के तहत नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के छिड़काव ड्रोन स्प्रे के द्वारा सफल प्रयोग किया गया! सहायक क्षेत्र प्रतिनिधि इफको अरविंद कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के छिड़काव एवं प्रयोग से होने वाले लाभ एवं फसल की लागत कम करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई! इस मौके पर जागरूक किसान सुमेर सिंह, रामलखन सिंह, अनिल मौर्य, धर्मेंद्र सिंह बालाजी , रंजीत कुमार, राजेश पांडेय, मानसिंह, भारत भूषण, आदि उपस्थित रहे!