युपी फतेहपुर।दोआबा की धमक अब यूएसए में भी दिखाई व सुनाई देगी। ओम वीर फाउंडेशन द्वारा समाज सुधार की दिशा में काम करने वालों का इंटरव्यू लेकर अमेरिका में दिखाया जाता है। इस बार दोआबा की शिक्षिका आसिया फारुकी को शामिल किया गया है। सत्यमेव जयते संयुक्त राज्य अमेरिका का सोशल फाउंडेशन है। जिसके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले भारतीयों का इंटरव्यू लेकर उनका जीवन वृत्त दिखाया जाता है। जिसके लिए इस बार प्राथमिक विद्यालय अस्ती में कार्यरत शिक्षिका आसिया फारूकी को चुना गया है। बीते दिनों राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजी जाने के बाद यूएसए की नजर में आने के बाद फाउंडेशन द्वारा उनका इंटरव्यू लिया गया था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को अमेरिका में बड़ी स्क्रीन पर प्रसारित किया जाएगा।