युपी फतेहपुर,। धनराशि दोगुनी तीन गुना किए जाने के नाम पर कंपनियों द्वारा ठगी का शिकार हुए जमाकर्ताओं की शनिवार को पीड़ा फूट पड़ी। उन्होंने प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और पी़ड़ितों की जमा धनराशि का भुगतान कराए जाने की मांग की। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपतें हुए बताया कि ठगी पीड़ितों के आवेदन करने पर और आवेदकों का भुगतान करने के लिए भुगतान पटल की स्थापना नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते कि जिला विंडों व डाक से ठगी पीड़ितों से भुगतान के लिए आवेदन से लिए गए। लेकिन लाखों आवेदनों के सापेक्ष किसी भी आवेदन पर आज तक भुगतान नही किया गया। लेकिन सक्षम अधिकारी एवं सहायक सक्षम अधिकारी मनमाने तरीके से आवेदनों को लंबित रखते हुए कानून का उललंघन कर रहे हैं। जमाकर्ता आवेदक की जमाराशि का दो से तीन गुना भुगतान करने एवं ठगों को दंडित करने के लिए कठोर प्रावधान किये हैं जिनका पालन नहीं किया जा रहा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पीड़ितों के जमा धन का भुगतान किया जाएं। यहां मदन लाल आजाद, सूरजदीन विश्वकर्मा, मातादीन पाल, राकेश कुमार साहु, रामदेव सिंह आदि रहे। ठगी का शिकार हुए जमाकर्ताओं ने शनिवार को कलक्ट्रेट में एएसडीएम को ज्ञापन सौंप अपनी पीड़ा बयां की।