ग्रामीणों की परेशानियों के चलते विभाग के चीफ द्वारा रिपोर्ट शासन को प्रेषित कराई गई है, मार्ग निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस बार जल्द ही मार्ग का सुद्रढ़ीकरण कराए जाने को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। -विकास गुप्ता, विधायक अयाहशाह फतेहपुर, । ग्ाजीपुर-विजयीपुर मार्ग के चौड़ीकरण के बाद लंबे समय से मार्ग का सुद्रढ़ीकरण न होने से क्षेत्रीय लोगों को राहत नहीं मिल पा रही। इस मार्ग का अब तक स्टीमेट बनाने व बिगाड़ने तक सीमित रहने के चलते मार्ग का काम कराने को स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। बीते दिनों मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा शासन की चौखट तक पुन स्टीमेट भेजा जा चुका है। क्षेत्रीय विधायक ने पैरवी कर जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मींदे भी दिखाई देने लगी है। करीब दो साल पूर्व मार्ग का चौड़ीकरण का काम शुरू होने के चलते क्षेत्रीय लोगों में खासी खुशी दिखाई दे रही थी। लेकिन यह खुशी अधिक दिनों तक नहीं रह सकी, दरअसल मार्ग का महज चौड़ीकरण कराए जाने के बाद सुद्रढ़ीकरण न कराए जाने से मार्ग पर दौड़ने वाले वाहनों से उड़ने वाली धूल व हो चुके गड्ढो के कारण आवागमन बाधित होने के साथ ही करीब पांच सौ गांव के ग्रामीणों को धूल फांकनी पड़ रही थी। मार्ग का निर्माण के लिए सत्याग्रह के साथ ही होने वाले जलभराव में ग्रामीणों द्वारा धान की बुआई कर विरोध भी दर्ज कराया जा चुका है। सुद्रढ़ीकरण के लिए गंभीरता नहीं दिखाई जा सकी। बीते दिनों शासन की चौखट पर मामले के पहुंचने के बाद इसको स्वीकृति मिलने की उम्मींदो पर पानी फिरने के बाद मुख्य अभियंता द्वारा पुन मार्ग का निर्माण के लिए शासन को फाइल भेजी जा चुकी है। इस बार इसके पास होने की पूरी उम्मींदे दिखाई दे रही है।