भाजपा नेत्री से छेड़खानी और मारपीट में दुकानदार समेत चार पर मुकदमा . फतेहपुर। बीजेपी नेत्री के ब्यूटी पार्लर और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर पड़ोसी दुकानदार पर हमले का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने दुकानदार और उसके भाइयों व पिता पर छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली बीजेपी नेत्री व समाजसेविका एक ब्यूटी पार्लर के और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका है। उन्होंने बताया कि केंद्र के बगल में आटो पार्ट्स की दुकान है। दुकान का संचालक कबीर काफी दिनों से परेशान किए है। वह दुकान में अराजकतत्वों को बैठाकर शराब पिलाता है। वह लोग केंद्र में आने वाली महिलाओं से छेड़खानी और गाली गलौज करते हैं। दुकान संचालक का सहयोग उसके दो भाई और पिता भी करते है। महिलाओं से छेड़खानी को 14 दिसंबर को विरोध किया। दुकान संचालक ने गुस्से में परिवार के लोगों के साथ केंद्र के अंदर घुस आया। उस पर हमले का प्रयास कर अभद्रता की। केंद्र का बोर्ड समेत अन्य जगह पर तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।