दूसरे की जमीन का बैनामा कर महिला से की लाखों की धोखाधड़ी . फतेहपुर। दूसरे की जमीन का बैनामा कर महिला से चार लाख 65 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरारा गांव निवासी लल्लू खान की पत्नी नरैशा खातून परिवार के साथ बडे कुआं जहानपुर मोहल्ले में रहती है। महिला ने बताया कि खजुहा के अली खान से चार लाख 65 हजार रुपये दियाबत्ती के पास एक सितंबर को प्लाट खरीदा था। बैनामे के बाद कब्जा और दाखिल खारिज कराने गए। पता लगा कि प्लाट दूसरे का है। धोखाधड़ी कर उसे प्लाट का बैनामा किया गया है। उसने फर्जी तरीके से प्लाट बेचने की शिकायत की। शिकायत के बाद कुछ लोगों के सामने अली खान ने समझौता किया। उसने दो चेक रुपये लौटाने की शर्त पर दी। नकद रुपये न देने पर बैंक में चेक लगाकर भुगतान लेने को कहा। कुछ दिनों बाद रुपये नहीं दिए। चेक लगाने पर पता लगा कि खाते में रुपये नहीं है। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।