परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंक रहे हैं स्कूलों के प्रधानाचार्य जज्जर गाड़ियों में बच्चों को स्कूल लाया और घर छोड़ा जाता है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा फतेहपुर/गाजीपुर कस्बे में खुले कुछ स्कूलों में जो गाड़ियां लगी हुई है बच्चों को लाने और घर छोड़ने में परिवहन विभाग उन गाड़ियों को जांच नहीं कर रही है अधिकतर गाड़ी जज्जर चल रही है किसी का साइड पल्ला खराब है तो किसी का पीछे का जुगाड़ बनाकर बंद करते हैं।जहां तक की ओवरलोड भरकर बच्चों को लाया और छोड़ा जाता है स्कूल के वाहनों को अगर परिवहन विभाग जांच कर ले तो प्रधानाचार्य के ऊपर कारवाई हो सकती है। आखिरकार परिवहन विभाग कब तक आंखें बंद कर बैठी रहेगी। जज्जर गाड़ी और स्कूल का नाम बहुत जल्द वायरल