हाइवे पर कन्टेनर और रोडवेज की सीधी भिड़ंत में 15 यात्री घायल . खागा। कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर कंटेनर और रोडवेज में सीधी भिड़ंत में 15 यात्री घायल हो गए। बस में सवार यात्रियों में चीख- पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हादसे की वजह से करीच एक घंटे तक हाईवे के दोनों तरफ करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। चाहनों को हाईवे से हटवाने के बाद यातायात बहाल हो सका। फतेहपुर डिपो की बस यात्रियों को लेकर शुक्रवार को प्रयागराज जा रही थी। खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजराही पूर्वी बाईपास पर चार बजे पहुंची थी। वनवे पर कानपुर की ओर से जा रहे कंटेनर से रोडवेज की भिड़ंत हो गई। हादसे में कौशांबी जिला निजाममई की रहने वाली शकीना (45), मुगलसराय निवासी बोएन सिंह (55), उन्नाव निवासी प्रकाश दीक्षित (38), असोथर थाना क्षेत्र के घंघौल निवासी अनिल कुमार (36), अल्पना (32) पत्नी अनिल घायल हो गए। सौरेई निवासी गनेश प्रजापति (35), मुरादाबाद निवासी इलियास (28), - गाजीपुर निवासी पंकज (26), - कौशांबी निजाममई निवासी विलाल (10) समेत करीब 15 लोगों चोटें आई। स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को प्राथमिक इलाज किया और सीएचसी ले गए। हादसे के बाद वन-वे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से क्रेन की मदद से हटवाया। करीब एक घंटे बाद यातायात बहाल हो सका। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है।