ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक घायल जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद थाना व कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत मुगल रोड में बुधवार की देर रात लगभग 9रू30 बजे सुशील पुत्र छोटे उम्र लगभग 35 वर्ष व हरशद पुत्र रामकिशन सिंह 30 वर्ष व राविन्द्र उर्फ छोटू पुत्र सुरेश 32 वर्ष निवासीगण ग्राम उमरी थाना सांढ़ एक बाइक में सवार होकर जहानाबाद थाना मोड़ समीप मुगल रोड से जाते समय देर रात अज्ञात ट्रक से टक्कर हो जाने पर उक्त तीनों लोग घायल हो गए और ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में उपचार हेतु भेजा, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान गम्भीर हालत देख हरसद और छोटू को कानपुर एलएलआर हॉस्पिटल के लिए रेफर किया तथा सुशील को उपचार बाद डिस्चार्ज किया। बताया जाता है कानपुर ले जाते समय बीच राह हरसद और छोटू की दर्दनाक मौत हो गई, मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया।