*सेना के जवान की मौत,बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग में झुलस कर मौत* मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी 38 वर्षीय सैनिक कमल सिंह पुत्र राजा सिंह हल्द्वानी में तैनात थे रात अचानक बिजली के साथ सर्किट से आग लग गई जिसमें झुलुस कर कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए सैनिक हॉस्पिटल लखनऊ में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई सैनिक का शव सुबह घर पहुंचेगा पिता राजा सिंह व पत्नी गुड़िया देवी लखनऊ पहुंच गए हैं कल शव के साथ ही गांव आएंगे यहां अंतिम संस्कार किया जाएगा