तत्कालीन धान क्रय केंद्र प्रभारी से रंगदारी माँगने पर तीन के खिलाफ मुकदमा . फतेहपुर। तत्कालीन धान क्रय केंद्र प्रभारी से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी दी गई। पुलिस ने एक नामजद और तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। किशनपुर थाना क्षेत्र के सदा गांव के जानतारा निवासी संदीप त्रिपाठी ने बताया कि यह 2021 में धान क्रय केंद्र रगढ़ा के प्रभारी थे। क्रय केंद्र में किसानों के साथ गढ़ा गांव के चित्तनपुर निवासी सुरेंद्र अग्रहरी का आना-जाना था। किसानों के खरीदे धान का भुगतान विभाग ने किया था। सुरेंद्र के पास कृषि योग्य भूमि भी नहीं है। उसने कोई धान नहीं बेचा था। इसके बाद भी दो लाख रुपये गुंडा टैक्स की मांग करता है। 18 अगस्त को सुरेंद्र अपने तीन अन्य लोगों के साथ दरवाजे पर पहुंचा। दो लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर हत्या को धमकी दी। उसने कहा कि कई किसानों का धान केंद्र में बिकवाया है। इसी वजह से रुपये चाहिए।गाली-गलौज करने पर परिवार के लोग इकट्ठा हो गए। फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर चला गया। उसने थाने में शिकायत की। कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद एसपी से दो सितंबर को शिकायत की। जांच में आरोप सही मिले। प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने बताया कि रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।