युपी फतेहपुर, । फतेहपुर में भांजे के लड़के की शादी में पहुचे बाबा की डांस के दौरान हालत बिगड़ गई। तख्त पर लेटते ही अचेत हो गए और फिर उठे नहीं। नजारा देख अफरा-तफरी मच गई। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पपोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिंदकी के जहानपुर निवासी बुजुर्ग बैंड मास्टर चंद्रपाल शनिवार भांजे बच्छराज के लड़के सुघर की शादी में तारापुर पहुंचे थे। अगवानी के बाद बारात फरीदपुर गांव पहुंची थी। रविवार सुबह विदाई की रसम चल रही थी। कलेवा के दौरान चंद्रपाल डांस कर रहे थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह तख्त पर बैठ गए। इस दौरान वह अचेत हो गए। परिजनों को सूचना देते हुए बुजुर्ग को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ननकी देवी ने आरोप लगाया कि भांजे ने 50 हजार रुपये मांगे थे, नहीं देने पर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।