युपी फतेहपुर-डलमऊ मार्ग के बेहद खस्ताहाल होने के कारण यहां से आवागमन करना बेहद खतरनाक होता जा रहा है। आए दिन होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं के कारण राहगीर चुटहिल होते रहते हैं। साथ ही मार्ग के खस्ताहाल होने के साथ ही इसमें से उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों पर सांस की बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। वहीं राहगीर हड्डी की बीमारियों से भी ग्रसित हो रहे है। इसके बाजवूद इसका पुरसाहाल नहीं हो पा रहा। लंबे समय से खस्ताहाल पड़े डलमऊ मार्ग से आवागमन करने के दौरान राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीर मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने के लिए लगातार मांग करते चले आ रहे थे। इसके बावजूद मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों संग अफसर भी गंभीर नजर नहीं आ रहे। जिससे इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है