नेशनल हाईवे 46 के गड्ढे में तब्दील, कोहरा बन सकता है काल फतेहपुर। कस्बे से गुजरने वाला नेशनल हाईवे मार्ग नंबर 46 इन दोनों गड्ढे में तब्दील नजर आ रहा है मार्ग के चैड़ीकरण कारण के नाम महज मरम्मतीकर्ण के नाम पर पैचिंग की गई है जिसके चलते चिल्ली मोड़ से चैडगरा तक मार्ग आज भी गड्ढों में तब्दील नजर आ रहा है उक्त मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में दो पहिया,चार पहिया सहित भारी वाहन गुजरते हैं इन दोनों देर शाम से होने वाले कोहरा (धुंध) के चलते मार्ग में बड़े तथा छोटे वाहन रेंगते नजर आते हैं कभी-कभी कोहरे (धुंध) के चलते छोटे तथा बड़े वाहन बड़े-बड़े गढ्ढों तथा खड्ड में पहुंच जाते हैं जिसके चलते आए दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं उक्त मार्ग की रखरखाव करने वाली संस्थाएं मार्ग के चैड़ीकरण कारण के नाम पर मार्ग पर की जा रही पैकिंग कार्य को भी खाना पूर्ति कर छोड़ देते हैं जिससे हो रही दुर्घटनाओं से सत्ता पक्ष सहित विपक्ष के लोग भी उक्त मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण मार्ग की पैचिंग करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव केपी यादव उन्हें सरकार द्वारा किए जा रहे दावे गड्ढे मुक्त नारा को सरकारी कागजों का खेल बता रहे हैं उन्होंने कहा जनपद की प्रमुख सड़के इन दिनों गढ्ढों में तब्दील है जिससे आए दिन लोग मौत के आगोश में समा जाने के साथ-साथ तमाम लोग दिव्यांग हो जाते हैं उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है।