* हुसैनगंज इलाके में नहीं थम रहा प्रतिबंधित हरे पेड़ों की अवैध कटान, बन माफिया काट रहे हैं हरे वृक्ष!* स्थानीय पुलिस व वन दरोगा की सह से काटे जा रहे हैं हरे प्रतिबंधित वृक्ष! वनों की अवैध कटान पर नहीं लग पा रही है रोक! जमरावा क्षेत्र के सराय डंडीरा गांव के प्राइमरी स्कूल के समीप कांटे जा रहे हैं हरे महुआ के वृक्ष! ग्रामीणों की सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहा वन विभाग! हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सराय डंडीरा गांव का मामला!!