सराफ पर मुकदमा लिखाने वाली युवती समेत तीन के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर लूटपाट का मुकदमा . फतेहपुर। सराफ पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाने वाली युवती समेत तीन के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मारपीट, लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पहले सराफ के खिलाफ युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गांव निवासी राहुल सोनी ने एक युवती और उसके भाई जीतेंद्र व बांदा जिला बबेरू थाने के बदौली निवासी रिश्तेदार किशनपाल के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। राहुल ने एफआईआर में बताया कि उसकी सराफे की दुकान गंभरी गांव में है। दुकान में युवती और उसका भाई आते-जाते थे। युवती लोगों को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर वसूली करती है। उससे भी 50 हजार रुपये मांग रहे थे। इनका सहयोग किशनपाल करता है। युवती 21 सितंबर को दुकान पर आई। दुकान में भांजा बैठा था। उसके बारे में पूछताछ की। काउंटर और सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। कैमरा टूटने के बाद युवती ने बाहर खड़े दो नकाबपोश साथियों को बुलाया। काउंटर से सोने व चांदी के जेवरात लूट ले गए। भांजे और ग्राहक लवकुश ने रोकने पर जान से मारने की धमकी दी। पहले भी युवती कई लोगों के खिलाफ झूठी शिकायत कर रुपये वसूल चुकी है। बता दे दुकान में बवाल काटने पर युवती के साथ सराफ पक्ष ने बंधक बनाकर मारपीट की थी। युवती ने सराफ पक्ष पर दुष्कर्म के प्रयास, मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि सराफ ने युवती के साथ दूसरी शादी आर्य समाज मंदिर कानपुर में थी। युवती ने सराफ पर मुकदमा दर्ज कराया था। अब सराफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।