डीसीएम की टक्कर से साइकिल सवार घायल फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बहेरा गाँव के बीच साइकिल सवार को डीसीएम ने टक्कर मार दिया। जिससे साइकिल सवार घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बहेरा गांव निवासी स्व. मेवालाल का 42 वर्षीय पुत्र राम बाबू साइकिल पर सवार होकर किसी काम से बहेरा से अल्लीपुर जा रहा था। तभी रास्ते मे रोड से निकली डीसीएम ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिसमे साइकिल सवार राम बाबू घायल हो गया तुरन्त उसको इलाज के लिए हथगाम सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।