आटो रिक्शा पलटने से किशोर की मौत फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम देवमऊ के समीप सोमवार की शाम आटो रिक्शा पलट जाने से 11 वर्षीय एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने के हरनवा गांव निवासी सुरेश कुमार का पुत्र करन सोमवार की दोपहर गांव के बाहर यमुना किनारे मेला देखने गया था। वापस लौटने के बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ आटो रिक्शा में बैठकर दोबारा जा रहा था। जैसे ही आटो रिक्शा देवमऊ के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसे नीचे दबकर किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।