वृद्धा को ट्रक ने रौंदा, मौत फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम खटौली के समीप सोमवार की शाम सड़क पार कर रही 58 वर्षीय वृद्धा को विपरीत दिशा से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने रौंद दिया जिससे वृद्धा की घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खटौली गांव निवासी स्व. कामता प्रसाद पासवान की पत्नी फूलमती सोमवार की शाम अपने दूसरे घर सड़क पार करके जा रही थी। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।