वाहन की टक्कर से बाइक चालक गंभीर फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दूधीकगार मोड़ शुक्ला होटल के समीप एनएच-2 पर निकले चार पहिया वाहन ने बाइक चालक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेनीखेड़ा गांव निवासी दयाशंकर का 37 वर्षीय पुत्र पवन कुमार बाइक पर सवार होकर शहर आ रहा था। जब वह दूधीकगार मोड़ शुक्ला होटल के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी रोड से निकले चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है