दो पक्षों में विवाद,बांके से हमले में चार लोग घायल फतेहपुर विजयीपुर ।नशे में दो पक्षों में रास्ते के विवाद में मारपीट हो गई। दोनों ओर से लाठी डंडों, बांका सहित धारदार हथियारों से हमला होने लगा। मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है। किशनपुर के नरौली में शुक्रवार देर शाम शराब पीने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गए। सिर में बांका लगने से राजमोहन निषाद बेहोश हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी हरदो भेजवाया। जहां से सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। थाना प्रभारी जेपी शाही ने बताया शराब पीने के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई है तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर घायलों को अस्पताल भेजा गया है।