प्रधान के ग़ल्ला गोदाम से शातिरो ने लाखों की नगदी से भरा गुल्ल्क किया चोरी . फतेहपुर। प्रधान के गल्ला गोदाम से शातिर 5.40 लाख रुपये से भरा गुल्लक चुरा ले गए। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश की गई। कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव के राहुल पटेल प्रधान हैं। उनका कुंवरपुर रोड पर एलआईसी के सामने आवास है। आवास के नीचे हिस्से में गल्ला कारोबार करते हैं। वह शुक्रवार को किसी काम से आवास चले गए थे। कुछ देर बाद लौटकर आए। गोदाम से गुल्लक गायब देखकर हैरत में पड़ गए। आसपास तलाश में जुटे। पुलिस को सूचना दी। कई जगहों पर कैमरे खंगाले गए। एक जगह पर कैमरे में संदिग्ध बाइक सवार दिखे। फोटो स्पष्ट नहीं थी। गुल्लक में 5.40 लाख रुपये और प्रधानी के दस्तावेज भी थे। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि प्रधान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।