धाता नगर पंचायत के पुष्पा मैरिज हाल में ब्लॉक स्तरीय पंचायत प्रहरी महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम सिंह पूर्व विधायक व विशिष्ट नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सरोज जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। इस सम्मेलन में पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधानों के लिए योगी सरकार ने क्रांतिकारी कदम उठाए हैं ग्राम प्रधानों को स्वीकृत 2 लाख से बढ़कर 5 लाख किया गया है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं बेहतर हैं ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर फैसला ले रही हैं योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। गांवो का पूर्ण बिकाश तभी सम्भव है जब पंचायत मित्र की तरह स्वास्थ्य मित्र व न्याय मित्र काम करे क्योंकि गांव के नाली , रास्ता,मेड आदि के छोटे छोटे झगडो से गांव का माहौल खराब होता है वहीं अदालतों के ऊपर मुकदमो का बोझ बढ़ता है यदि गांव में आपस में निपट जाए तो पैसे की बर्बादी भी नहीं होगी पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा विवेकानंद यूथ क्लब का संचालन किया जाता है जिसमें जिले के सभी ग्राम पंचायत में खेल किट का वितरण होता है और आगे भी मुझे जो पेंशन मिलती है इसी के माध्यम से वह युवाओं को समर्पित है। मण्डल अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि सभी कार्य योजनाएं मील का पत्थर साबित होगी। पंचायत प्रहरी के माध्यम से यह संदेश जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जा रहा है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सरोज,सोहन सिंह,रूदप्रतापसिंह,मुन्ना सिंह, नितिन सिंह महेश पांडे दीनबंधु पटेल,दिवेश त्रिपाठी बिहारी लाल केशरवानी आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।