राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बच्चो ने प्रदर्शनी के माध्यम से लोगो को किया जागरूक , शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर किया मतदाताओं से की अपील। फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे में राष्ट्र कवि सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज में विभिन्न मुद्दों को लेकर एक प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जहानाबाद क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया गया और उसके पश्चात विद्यालय की बालिकाओं द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर जैसे नारी शक्ति मिशन फेस 4, मतदाता जागरूकता, आर्ट एंड क्राफ्ट और साइंस पर अनेक मुद्दों को ध्यान में रखते हुए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया विज्ञान की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें छात्राओं द्वारा चंद्रयान, इसरो, सोलर सिस्टम ,इकोसिस्टम आदि को दर्शाया गया जहां विद्यालय की बालिकाओं और शिक्षिकाओं के पूर्ण सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो सका। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया और कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवा करके इस मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनकर के मतदान को सफल बनाना चाहिए। वही दूसरी तरफ कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता राय ने भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर टीचरों एवम छात्राओं की प्रसंशा की है।इस मौके पर अनन्या श्रीवास्तव,स्नेहा कसौधन, नशरा,प्राची,चांदनी,सादिया, साइंस टीचर डॉक्टर प्रियंका पांडे समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।