*पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर खरे उतरते नजर आ रहे हैं एसआई धीरेंद्र कुमार पाण्डेय* *चोरी से संबंधित मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल* *सुल्तानपुर घोष पुलिस ने चोरी का सामान किया बरामद* फतेहपुर। जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धड़ पकड़ अभियान थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत आने वाली अफोई पुलिस चौकी में तैनात उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने दिनांक 24- 11- 2023 को चोरी से संबंधित मुकदमे में एक नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मालूम रहे कि गुप्त रूप से मिली सूचना पर धीरेंद्र कुमार पांडे ने अभियुक्त प्रकाश निषाद पुत्र भोला निषाद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बघौली थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को मु०अ०स० 457/380/411 IPC में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक अदद बैट्रा ( सेनट्रिया ) तथा एक अदद इनवर्टर ( लुमिनस ) बरामद किया है। मौके पर पुलिस टीम में उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पाण्डेय व उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सरोज के अलावा कांस्टेबल वेद प्रकाश तोमर समेत कांस्टेबल प्रमोद कुमार मौजूद रहे। गौरतलब बात तो यह है शहर कोतवाली समेत कई थाना छेत्रों में तैनात रहे उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पाण्डेय की बेहतर व ईमानदार कार्यशैली को भली भांति जानती है और पूर्व में हरिहरगंज, शहर कोतवाली व खजुआ, बिंदकी कोतवाली समेत कई चौकी छेत्रों में आज भी आम जनता उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पाण्डेय की सराहना करते नहीं थकती।