आज दिनाँक 25/11/23 को प्रातः 9 बजे स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार सदर तहसीलदार इवेंद्र कुमार व स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान सरस्वती शिशु मंदिर चौक में चलाया गया।मतदाता जागरूकता रैली को सदर तहसीलदार व स्वीप आइकॉन द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया व रैली में भी साथ साथ प्रतिभाग भी किया।सभी बच्चे "पहले मतदान फिर जलपान","सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो",मतदान हमारा अधिकार जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा विद्यालय में बने बूथ में आज बीएलओ से मिलकर नए मतदाता बनवाने में भी सहयोग किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमाकांत शुक्ल,कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र त्रिपाठी व अध्यापक जीवन कुमार,वंशराज,दीपप्रकाश,विनोद उत्तम,श्रीमती प्रतिभा,मीनाक्षी देवी,वर्षा,श्रेया,अर्जुन सिंह सहित राघवेंद्र सिंह,राधेश्याम हयारण,जीतू हयारण,सुरेश श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।