धाता थाना क्षेत्र के देवरी गांव में दयाराम रैदास के घर में गुरुवार रात को बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद आग की ऊंची ऊंची लपटें उठता देख घर के लोग अपनी जान बचाकर बाहर निकल गये घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग बिजली की सार्ट से लगने का बताया जा रहा है तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया घर में रखा पूरा सामान जल कर राख हो गया मोटरसाइकिल भी जल गयी कच्चा घर होने से आग बुझाने पर घर की छत भी गिर गयी करीब 2 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लेखपाल व पुलिस मौके पर पहुंच गयी है