भाटपार रानी,देवरिया । होली व आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार को भाटपार रानी पुलिस ने मार्च किया। जिसमे भाटपार रानी पुलिस व सीआईएसएफ का एक प्लाटून कस्बा स्थित मस्जिद रोड़ , दुर्गा मंदिर स्टेशन रोड,बीआरडी स्कूल के सामने से होकर बेलपार ढाले तक फ्लैग मार्च किया। सीआईएसएफ के कंपनी कमांडर विकास कुमार व थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक प्लाटून जवानों के साथ क्षेत्र के फुलवरिया चौराहा, बनकटा अमेठिया में भी फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान एसआई नितिन यादव , प्रमोद सिंह , अवधेश यादव , अजहर अब्बास , समेत भाटपार रानी थाने की पूरी फोर्स मौजूद रही।
प्रेरक एवम रोमांचक से भरपूर कहानी । सोना और मिट्टी। प्रेरणादायक कहानी, ज़रूर सुनें व अपने हितैषियों को ज़रूर सुनाएं।
देवरिया ,माहीगंज ,स्थानीय लोगों का कहना है कि कोटेदार द्वारा राशन कम दिया जा रहा है।
हनुमान मंदिर पर साफ सफाई शुरू,मंगलवार को भक्तो का लगेगा कतार
नमस्कार , मैं सोनू कुमार यादव हूँ , मोबाइल वाड़ी में आपका स्वागत है , इस समय मैं सुधामा चौराहा में उपस्थित हूँ और आपको बता दूं कि सुधामा चौराहा बाटुलाही होते हुए बटुलाही के दोनों ओर यानी सड़क के दोनों ओर है । नाला बना रहता है लेकिन नाला बनने के बाद से इसका उपयोग कभी नहीं किया गया है , इसलिए मैं आपको बता दूं कि नाला बनाया गया था लेकिन नाली को मिट्टी से बंद कर दिया गया है और जब भी हल्की बूंदा - बांदी या भारी बारिश होती है । यदि ऐसा होता है , तो सुधामा चौराहा में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है , जो जिम्मेदार अधिकारी हैं , यदि आप इस पर ध्यान देते हैं और नाले में मिट्टी निकालकर उसे चालू करते हैं , तो सुधामा चौराहा में पानी की एक बूंद भी ।
बिजली की समस्या से जूझ रहा हूँ , ग्राम पंचायत रामनगर , आपको बता दूं कि रामनगर में बिजली की समस्या लंबे समय से है , गाँव में कोई खंभे नहीं हैं । ग्राम प्रधान से लेकर विधायक तक लोग शिकायत कर रहे हैं लेकिन अभी तक खंभे न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । यह अंधेरे में हो रहा है , हालांकि हम आपको बताते हैं कि लोग विधायक से प्रधान से शिकायत कर रहे हैं , लेकिन यह समस्या अभी तक हल नहीं हुई है ।
इस समय मैं देवरिया जिले के ऋतु विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मटिरी ग्राम सभा में उपस्थित हूँ और आपको बता दूं कि मटेरी ग्राम सभा में जल निकासी की कोई समस्या नहीं है । आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि हमारी ग्राम सभा में जल निकासी की समस्या लंबे समय से चल रही है और ग्राम प्रधान जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं । हालांकि आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर मीडिया से संपर्क किया है और मीडिया के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की है और कहा है कि हमारी ग्राम सभा में जल निकासी की समस्या कई महीनों से है और इस जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है ।
रोड देवड़ी होते हुए सल्लेहपुर जा रही है । या फिर यह जिले में आता है , सड़क जर्जर हो गई है , आना - जाना बहुत मुश्किल है और वहाँ वानक का मंदिर है , एक संस्था है , बहुत अच्छी जगह है , बहुत ट्रैफिक है और वह सड़क है ।
तकनीकी प्रतियोगिता में 981 ने किया प्रतिभा श्री कृष्ण शैक्षिक संस्थान , देवरिया भालुवानी में एक तकनीकी संस्थान की ओर से नौ सौ इक्यासी ने भाग लिया । एक तकनीकी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नौ सौ इकासी छात्रों ने भाग लिया । सभी के परिणाम सुरक्षित कर लिए गए हैं । परिणाम 16 मार्च को घोषित किए जाएंगे । तकनीकी प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ और नौ से बारह तक के छात्रों ने भाग लिया । पिंकी यादव ने बताया कि इस अवसर पर मेघावी के छात्रों को मुफ्त कंप्यूटर पाठ्यक्रम सी प्लस डी . सी . ए . डी . एफ . ए . ओ . स्तर का प्रशिक्षण आदि दिया जाएगा ।
हर शहर तक पहुंचा रेलवे स्टेशन सांसद