श्मशान घाट से लाकर हुआ वृद्ध के साव का पोस्टमार्टम
ऑडिट टीम की जांच में वित्तीय मिली अनियमितता स्पष्टीकरण
सर्दी में पशुओं का विशेष ध्यान रखें पशुपालक
ई-रिक्शा पलटने से चालक समेत चार घायल
देवरिया: आज जहां पूरे देश में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। तो वहीं देवरिया जनपद के लार नगर स्थित चनुकी मोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक पर कोई भी तिरंगा बैंक कर्मचारियों की लापरवाही से नहीं फहराया गया था। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग देश के प्रति अपने सम्मान और प्रेम को दर्शाते हुए अपने घरों स्थानों पर तिरंगा फहरा रहे है। लेकिन वहीं कुछ गैर जिम्मेदार लोग भी इस देश में हैं जिन्हें राष्ट्रीय पर्व और राष्ट्र ध्वज के सम्मान से कोई सरोकार नहीं दिखाई दे रहा हैं. लार कस्बे में स्थिति एचडीएफसी बैंक पर न तो ध्वजारोहण हुआ और न ही किसी कर्मचारी ने बैंक तक जाना उचित समझा।
देवरिया ।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जीआईसी परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। मताधिकार के प्रयोग से ही लोकतंत्र जीवंत होता है। जिस तरह अंग्रेजों के राज में हर किसी का सपना स्वतंत्रता सेनानी बनने का होता था उसी तरह का जज्बा आज मतदाता बनने और मतदान करने के लिए प्रत्येक नागरिक में होना चाहिए। मताधिकार संविधान प्रदत्त अधिकार है और अमूल्य धरोहर है। एक मजबूत और परिपक्व लोकतंत्र की बुनियाद सजग मतदाता और उसका मत होता है। सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई और आगामी लोकसभा चुनाव में बिना किसी भय प्रलोभन के योग्य प्रतिनिधि चुनने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता बनने के योग्य होते हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के इतिहास एवं भूमिका पर संक्षिप्त प्रकाश भी डाला। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। इससे पूर्व डीएम अखंड प्रताप सिंह एवं एसपी संकल्प शर्मा ने स्कूली विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली डीएम आवास, बस अड्डा, सीएमओ कार्यालय से जलकल रोड होते हुए वापस जीआईसी आई। इस रैली के माध्यम से छात्रों ने मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम विपिन द्विवेदी, एएसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, तहसीलदार सदर केके मिश्रा सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
देवरिया।देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का पूरा जीवन-काल समाज में समरसता और समानता की स्थापना के लिए समर्पित रहा।उनकी जन्म-शताब्दी पर नरेंद्र मोदी सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भारतीय समाज और राजनीति पर उन्होंने जो अविस्मरणीय छाप छोड़ी है,वह अनुकरणीय है। उक्त बातें सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से भारत सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न देने के निर्णय पर चर्चा करते कहा। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन पर कई लोगों के व्यक्तित्व का प्रभाव रहता है। जिन लोगों से हम मिलते हैं, हम जिनके संपर्क में रहते हैं, उनकी बातों का प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। लेकिन कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते हैं जिनके बारे में सुनकर ही आप उनसे प्रभावित हो जाते हैं। मेरे लिए ऐसे ही रहे हैं जननायक कर्पूरी ठाकुर।जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का पूरा जीवन सादगी और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा। वे अपनी अंतिम सांस तक सरल जीवनशैली और विनम्र स्वभाव के चलते आम लोगों से गहराई से जुड़े रहे। उनसे जुड़े ऐसे कई किस्से हैं, जो उनकी सादगी की मिसाल हैं। सांसद ने कहा कि पिछड़े समाज के ऐसे महान व्यक्तित्व को भारत रत्न देने का निर्णय बहुत ही प्रशंसनीय है।इसके लिये प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूँ।कर्पूरी ठाकुर श्रमिक वर्ग, मजदूर, छोटे किसानों और युवाओं के संघर्ष की सशक्त आवाज थे। शिक्षा एक ऐसा विषय था, जो कर्पूरी जी के हृदय के सबसे करीब था। उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में गरीबों को शिक्षा मुहैया कराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। वे स्थानीय भाषाओं में शिक्षा देने के बहुत बड़े पैरोकार थे, ताकि गांवों और छोटे शहरों के लोग भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और सफलता की सीढ़ियां चढ़ें। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने बुजुर्ग नागरिकों के कल्याण के लिए भी कई अहम कदम उठाए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,अम्बिकेश पाण्डेय,रमेश वर्मा,अखिलेश मिश्रा,सुशील सिंह,गोविन्द चौरसिया,बिट्टू मद्धेशिया,अरविन्द चौहान,दीपक श्रीवास्तव,अमित कुमार दूबे,रंजीत सिंह,मनीष सहाय,गोविन्द मणि,रजनीश तिवारी,विद्याभूषण चौहान आदि रहें।
देवरिया।मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत माथापार गांव के निकट चांदपलिया गांव निवासी जयराम गौड़ उम्र 90 किसी कार्य से चांपलिया जा रहे थे।तभी बरहज के तरफ से आ रही बरहजिया ट्रेन से माथापार के पास एक्सीडेंट रेलवे लाइन पार करते समय उनका एक्सीडेंट हो गया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।मृतक वृद्ध व्यक्ति का हमेशा चांदपलिया से माथापार आना जाना लगा रहता था।गुरुवार की सुबह 7:10 बजे अचानक रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन के आने से उनकी मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
देवरिया।बरहज उपजिलाधिकारी अवधेश निगम के द्वारा बरहज के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज से गुरूवार को मतदाता जागरूकता रैली निकल गई जिसमें उपजिलाधिकारी सहित अनंत पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आज्जनेय दास द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई जिसमें बाबा राघव दास भगवान दास स्नाकोत्तर महाविद्यालय एवं श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया यह रैली श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बरहज से बरहज देवरिया मुख्य मार्ग होते हुए तहसील प्रांगण पहुंचा जहां पर उपजिलाधिकारी अवधेश निगम ने उपस्थित लोगों को सत्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई । राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान करने के लिए आगे बढ़ते हुए हम मतदान एवं राष्ट्र निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मतों का प्रयोग करें जिससे हम एक अच्छे नागरिक के साथ एक जागरूक मतदाता बने और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी अवधेश निगम के साथ तहसीलदार अरुण कुमार, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य, नायब तहसीलदार रमेश चंद्र गुप्ता, राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, रामायन तिवारी, लक्ष्मी दीक्षित, नागेंद्र मिश्र, मुरलीधर यादव, उदय राज चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मंडी में आज फलों का भाव