भाटपार रानी,देवरिया। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के परगसहां ग्राम पंचायत के मदनचक गांव निवासी बहारन राजभर पुत्र स्व० बनवारी राजभर की रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग से आधा दर्जन बकरी समेत एक भैंस भी झुलसकर मर गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुच कर एसडीएम हरिशंकर लाल ने घटना की जानकारी ली है।

देवरिया।मल्हना स्पोर्ट्स स्टेडियम महुआ बारी में बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन एसडीएम हरिशंकर लाल ने किया और विजेता खिलाड़ियों को विधायक सभाकुवर ने पुरस्कार वितरित किया । 1500 और 3000 मीटर की दौड़ में सतराव के शंभू कुमार ने बाजी मारी । दूसरे स्थान पर सोनू पासवान भाटपार रानी तथा तीसरे स्थान पर सगीर अंसारी देवरिया स्टेडियम के रहे।गोला क्षेपण में अश्वनी भारती,चक्र क्षेपण अंकित यादव, डिस्कस थ्रो में अंकित तथा कबड्डी प्रतियोगिता में सेंट जोसफ विद्यालय की टीम विजेता रही ।इस दौरान नेशनल खिलाड़ी अर्चना यादव को विधायक सभा कुवर एवं जिला कीड़ा अधिकारी अब्दुल अहद ने सम्मानित किया। इस दौरान कीड़ा प्रभारी विपिन बिहारी चंद यादव सहित अनेक स्कूलों के कीड़ा प्रभारी व कोच मौजूद रहे।

रिहायशी झोपड़ी जली, आधा दर्जन मवेशी जले

ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मृत्यु

भाटपाररानी में खुलेगा विद्युत वितरण खंड कार्यालय

सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक व ट्राली

बिजली का कनेक्शन तो मिल रहा, खंभे और तार नहीं

बैतालपुर चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर धरना जारी

विधायक ने किया बढया बुर्जग में बने सड़क का लोकार्पण

पूरब की दुल्हनों को भर रहे हरियाणवी दूल्हे