देवरिया: भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के सरयां बाजार जो दशकों पूर्व से क्षेत्र के प्रसिद्ध बाजार में एक बाजार है।जहा सब्जी मंडी भी लगता है।खनुआ नदी के होने के कारण बासघांटी,चुहीया,गोपलापुर सहित एकला आम गांव के ग्रामीणों को सरयां बाजार में आने जाने के लिए सिर्फ पीपा पुल ही सहारा बना रहता है। राहगीरों का कहना है कि अधिकतम 9 माह तक ही पीपा पुल रहने से हम लोगो को सरायां बाजार में आने जाने के लिए सुविधा मिल पाता है लेकिन वही जब बरसता होने लगती है और नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर पीपा पुल को हटा दिया जाता है तो भटनी,सलेमपुर आदि बाजारों में आना जाना काफी दूरी भरा सफर हो जाता है। इस पर बाढ़ खंड विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा सरकारी मांग पर अगर पुल का निर्माण हो जाता तो ग्रामीणों के लिए सुविधा जनक मार्ग यह हो जाता।
Transcript Unavailable.
देवरिया: बनकटिया दुबे विद्युत उपकेंद्र के 5 एमवीए ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग हुई। टेस्टिंग के बाद अब बनकटिया दुबे विद्युत उपकेंद्र से जुड़े हुए विद्युत उपकेंद्र के समस्त उपभोक्ताओं को आज से फूल वोल्टेज की विद्युत सप्लाई अबाध रूप से मिलने लगेगी। यह जानकारी उपकेंद्र के अवर अभियंता द्वारा मीडिया के लोगों से साझा की गई है।उन्होंने कहा कि संभावना है कि अब निरंतर विद्युत आपूर्ति में भी सुधार देखने को मिलेगा। विभाग के लोगों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें रामपुर बुजुर्ग में दो लोगों का विद्युत भार में मौके पर ही बढ़ोत्तरी किया गया है जबकि अन्य छः विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया क्योंकि उनका बकाया भुगतान नहीं हुआ था।
देवरिया। सनातन धर्म व संस्कृति का प्रमुख पर्व गणेश चतुर्थी व्रत इस बार 29 जनवरी को मनाया जाएगा।उक्त बातें बताते हुए जयराम ब्रम्ह धाम मंगराइच के आचार्य अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि यह व्रत गणेश जी के पूजा अर्चना के साथ ही चंद्रदेव की पूजा के लिए प्रसिद्ध है।इस व्रत को लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी व्रत भी कहते हैं।यह व्रत महिलाओं का प्रमुख व्रत है।इसके लिए चतुर्थी तिथि के दिन ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर नित्यकर्म से निवृत्त होकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर काठ के चौकी पर कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर दीपक जलाकर फूल ,माला और दूर्वा चढाए।इसके बाद गणेश चालीसा का पाठ कर आरती करें।इस अवसर पर विशेष प्रसाद चढ़ाने का विधान है जो बूंदी का लड्डू या मोदक होता है।गणपति बप्पा को भोग लगाकर लोगों में प्रसाद वितरण करें।चन्द्रदेव को अर्घ्य देने के बाद पारण करें।उत्तर भारत में इस दिन प्रसाद के रूप में शकरकंद ,गुड़ व तिल मिलाकर प्रसाद बनाने का प्रचलन है।भगवान गणेश की आराधना सच्चे दिल से करने पर सारे कष्ट दूर होता है तथा जीवन सुख समृद्धि के साथ व्यतीत होता है।
भाटपार रानी,देवरिया: भाटपार रानी क्षेत्र के बासोपट्टी गांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने गर्म कपड़ों का वितरण किया।जहा बनकटा जगदीश,बनकटा चित्रसेन,भटनी, सेवक चक, किनरावा,किशोरी छापर आदि गांवों के दर्जनों लोग कंबल प्राप्त किए।इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा पुनीत कार्य है। सामर्थवान व्यक्ति को असहाय व निर्धन लोगों की मदद करनी चाहिए। कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़ों का वितरण करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।इस दौरान मौजूद रहे ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव,सतीश सिंह,अशोक कुशवाहा,प्रभु कुशवाहा,बजरंग,चंदन बैठा,मनोज कुशवाहा,हंसनाथ सहित आदि लोग मौजूद रहे।
भाटपार रानी। समाजवादी पार्टी की बैठक क्षेत्र के छितौनी भड़सर चौराहे पर रविवार को हुई। जिसमें संविधान बचाओ संघर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई ।वक्ताओं ने केंद्र सरकार की संविधान विरोधी नीतियों और कार्यक्रमों को जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामबली यादव ने कहा कि इस समय केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर देश का लोकतंत्र खतरे में हो चला है। संविधान को बचाना सबसे बड़ा संकट है। अनूप यादव पूर्व जिला सचिव ने कहा कि देश के नौजवानों, किसानों ,मजदूरों और कर्मचारियों का यह सरकार शोषण कर रही है।ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि जनता केंद्र व प्रदेश सरकार से ऊब चुकी है । इस दौरान अशोक यादव, नसीम अहमद ,विनोद कुमार, संदीप प्रजापति, प्रभुनाथ यादव, महिपाल ,रविंद्र आदि मौजूद रहे।
व्यक्ति के जीवन में शिक्षा एवं संस्कार का महत्वपूर्ण स्थान सदर सांसद
गौरी बाजार में समाजवादी पार्टी पंचायत की हुई बैठक
बकाया पैसे को लेकर मिल मजदूरों ने की धरना प्रदर्शन
गिट्टी लदा ट्रक पलटा
