पूरे दिन बरहज बड़हलगंज के लिए नदारद रही बसें यात्री रहे परेशान

जरूरतमंदों को न्याय दिलाना बार बेच के प्राथमिकता

भाजपा में शामिल हुए भलुअनी ब्लॉक प्रमुख

आज से 25 घंटे तक छह घंटे नहीं मिलेगी बिजली

भाटपार रानी, देवरिया: मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने चनुकी के छोटी गंडक नदी में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान घाट पर में मेला लगा रहा। सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे।ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ चनुकी नदी तट पर कम नहीं हुई। स्नान का सिलसिला भोर से शुरु होकर दोपहर तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने मिष्ठान्न के साथ साथ मूंगफली, गुड़, तिल, तिल के लड्डू तथा मकई से बने पदार्थों का भी दान किया। चनुकी घाट में स्नान के बाद महिलाओं ने मेले में श्रृंगार की खरीदारी की। चनुकी घाट पुलिसकर्मी सहित ग्राम प्रहरियों की तैनाती रही।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

देवरिया जिले के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो सहजाऊ चौराहे से बांदे के किनारे तक जाने वाली यह एकल संपर्क सड़क बिहार की सीमा को मिठिया और चामकी के रास्ते राउ से जोड़ती है , जो वर्तमान में जर्जर स्थिति में है । यह जगह गड्ढों से घिरी हुई है और तटबंध के कारण यह सड़क लोगों के लिए एक कठिन यात्रा बन गई है । लोगों का कहना है कि अगर किसी को सलेमपुर से तोहागरा की यात्रा करनी है , तो यह सड़क काफी नदी यात्रा है ।

देवरिया ,गाँव और प्राथमिक विद्यालयों में लगाए गए इंडिया मार्का हैंडपंप जो पिछली सरकार में लगाए गए थे , वर्तमान में खराब हालत में हैं । जनता का कहना है कि जो इंडिया मार्का हैंडपंप लगाए गए थे , उनकी मरम्मत नहीं की गई थी । इन कारणों से हैंडपंप बंद पड़े हैं , जिससे ग्रामीण अभी भी गंदा पानी पी रहे हैं , जबकि कुछ लोगों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में बनाई जा रही पानी की टंकियों में अभी भी देरी हो रही है और निर्माण कार्य भी चल रहा है । तुरंत पानी की सप्लाई नहीं होगी , उस समय तक इंडिया मेकर हैंडपंप की मरम्मत होने में भी कुछ महीने लगेंगे , तो स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी गंदा पानी नहीं पीएँगे और उनकी तबीयत खराब हो जाएगी ।