स्पोर्ट्स स्टेडियम में चिल्ला मंडल ट्रायल के बाद 10 सदस्यीय‌ टीम हुई घोषित

कलेक्टर परिसर में कोटेदार और राशन ठेकेदारों के बीच झड़प का वायरल वीडियो

भाटपार रानी,देवरिया। ओडीएफ घोषित जिले की हकीकत काफी कड़वी है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किए जाने को लेकर इज्ज़त घर का निर्माण कराया गया, लेकिन 90 फीसदी से अधिक गांवों में शौचालय अनुपयोगी हैं। कहीं शौचालय में उपली रखी है तो कहीं पशुओं का चारा रखा गया है। इससे मोदी सरकार का स्वच्छता मिशन असफल साबित हुआ। शनिवार को मोबाइल वाणी ने बनकटा ब्लॉक के गांवों में शौचालयों की वर्तमान स्थिति को देखी तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। बनकटा ब्लाक आराजी पकड़ी, गजहड़वा,किशोरी छापर,भैसाही,छितौनी आदि गांवों में दलित वर्ग के भी लोग रहते। यहां की इसरावती देवी, कपूरा देवी, सुधा और सीमा के शौचालय तो बने हैं पर सोख्ता न बनने से सभी शोपीस हो गए। गांवों में पूर्व के प्रधानों की मनमानी से पीएम के स्वच्छता मिशन का बंटाधार हो रहा है। आधे-अधूरे शौचालय बनाकर छोड़ दिए गए हैं,जिसके कारण से लोग उसमे भूसा,उपली आदि रखे हुए है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आसमान छूने लगा लहसुन का दाम, चार सौ के निकट पहुंचने की संभावना

सुदीप बने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कल्चरल प्रेसिडेंट

2024 में भाजपा को मिलेगा किसानों का आशीर्वाद- पवन मिश्र

भाटपार रानी,देवरिया । नगर के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता आरंभ हुई । उद्घाटन भाजपा नेता राजेंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित व मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया ।1500 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में राकेश वह 800 मी बालिका वर्ग में रागिनी ने बाजी मारी।  इसके अलावा 400 मीटर की दौड़ में संदीप, 800 मीटर की दौड़ में जितेंद्र प्रथम रहे ।लंबी कूद में रजनीश , ऊंची कूद में बालिका वर्ग में प्रिया , हैमर थ्रो में वंदना , बालक वर्ग में अनूप ने बाजी मारी। जैवलिन थ्रो में बालिका वर्ग में शकीना , बालक वर्ग में अभिमन्यु , गोला क्षेपण में अभिमन्यु व बालिका वर्ग में सकीना , डिस्कस थ्रो में खुशी व अंकित ने बाजी मारी। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में रितेश यादव की टीम विजई रही। इस दौरान प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र गौड़ , डॉ कमलेश नारायण मिश्र , डॉ सुधीर शुक्ला, डॉ रामावतार वर्मा ,डॉ मनोज कुमार, डॉ श्रीनिवास मिश्र सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।